img-fluid

मार्क जकरबर्ग ने पहनी 7.7 करोड़ रुपये की घड़ी, सोशल मीडिया पर मची हलचल, जाने यूजर्स का रियेक्‍शन

January 09, 2025

नई दिल्‍ली । मेटा (Meta) के मालिक मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने हाल ही में मेटा प्लेटफार्म्स (Meta Platforms) जैसे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) में एक बड़े नीति परिवर्तन (Policy Changes) की घोषणा की है। इस घोषणा के दौरान उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कंपनी अब थर्ड पार्टी फैक्ट-चेकर्स के साथ मिलकर काम नहीं करेगी। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इस दौरान उन्होंने अपनी कलाई पर बहुत ही महंगी घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 9 लाख डॉलर यानी कि करीब 7.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर इस घड़ी को लेकर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। एक वेंचर कैपिटलिस्ट ने ट्वीट किया, “फेसबुक के कम्युनिटी नोट्स घोषणा वीडियो में जुकरबर्ज 10 लाख डॉलर की घड़ी पहने हुए थे। इससे ज्यादा समुदाय की संस्कृति बदलाव को समझने वाली कोई चीज नहीं हो सकती। यह घड़ी अधिकांश लोगों के घरों से भी महंगी है।”

एक यूजर ने पूछा, “क्या किसी को पता है कि मार्क जकरबर्ग इतनी महंगी घड़ी क्यों पहने हुए थे?” एक ने लिखा, “मार्क जकरबर्ग चाहते हैं कि फेसबुक सच और तथ्यों पर फोकस करे, शायद वह अपने अंदर एलन मस्क और X को महसूस करना चाहते हैं? एक बेहतरीन कदम, खासकर जब वह ऐसी घड़ी पहन रहे हैं जिसकी कीमत अधिकांश लोगों के घरों से अधिक है।”


एक यूजर ने याद दिलाया, “क्या आपको याद है जब मार्क जकरबर्ग ने अनंत अंबानी की घड़ी की सराहना की थी? खैर अब उनके पास भी वैसी ही महंगी घड़ी है।”

आपको बता दें कि मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भारत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटी में शामिल होने आए थे। एक वायरल वीडियो में जकरबर्ग और उनकी पत्नी को अनंत अंबानी की घड़ी की सराहना करते हुए देखा गया था।

मार्क जकरबर्ग की घड़ी की खासियत
ब्लूमबर्ग के अनुसार, जकरबर्ग ने जिस घड़ी को पहनी थी वह एक Greubel Forsey ‘Hand Made 1’ घड़ी थी। यह एक अत्यधिक दुर्लभ और महंगी घड़ी है। एक साल में यह दो या तीन की बनकर तैयार होती है। इससे पहले भी जकरबर्ग को Patek Philippe और FP Journe जैसे लक्ज़री ब्रांड्स की घड़ी पहने हुए देखा गया है।

Greubel Forsey के सीईओ माइकल नाइड्डेगर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह देखना सुखद है कि कोई व्यक्ति जिसने डिजिटल दुनिया और जीवनशैली को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वह आज भी पारंपरिक कारीगरी का सच्चा सम्मान करता है। यह घड़ी उनकी कृतज्ञता और उच्च मानक को दर्शाती है।”

Share:

टेस्‍ट किक्रेट में अगला कप्तान कौन होगा? एडम गिलक्रिस्ट ने 36 साल के इस खिलाड़ी को बताया अगला कप्तान

Thu Jan 9 , 2025
नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलियाई दौरे (Australian tours)पर 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने(Losing the Test series) के बाद चिंताएं इस चीज की है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान (India’s next Test captain)कौन होगा। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने सिडनी के आखिरी टेस्ट से बहार होने का बड़ा फैसला लिया था, वहीं जसप्रीत बुमराह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved