• img-fluid

    मेसी ने ला लीगा में बार्सिलोना के लिए पूरे किए 505 मैच, झावी हर्नाडेज के रिकार्ड की बराबरी की

  • February 15, 2021

    बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में बार्सिलोना के लिए रिकार्ड 505 मैच पूरे कर लिए हैं। मेसी ने अलावेस के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ उन्होंने बार्सिलोना की तरफ से लीग में सर्वाधिक मैच खेलने के झावी हर्नाडेज के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। बार्सिलोना ने यह मैच 5-1 से जीता, जिसमें मेसी ने दो गोल किये।


    मेसी ने सभी प्रतियोगिताओं में बार्सिलोना के लिए अब तक 759 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्लब के लिए अब तक 651 गोल किये हैं। ला लीगा की बात करें तो एंड्रेस इनिएस्ता ने बार्सिलोना के लिए 442 मैच खेले हैं और सूची में तीसरे स्थान पर है। सर्जियो बसक्वेट्स 399 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पूर्व कप्तान कार्ल पुयोल 392 मैचों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

    अलावेस के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मैच में मेसी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम और फिर 75वें मिनट में गोल दागे। उनके अलावा फ्रांसिस्को ट्रिनकाओ ने भी दो गोल किये जबकि जूनियर फिर्पो ने टीम की तरफ से आखिरी गोल किया। बार्सिलोना के 22 मैचों में 46 अंक हो गये हैं और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड की बराबरी पर पहुंच गया है लेकिन गोल अंतर में उससे आगे दूसरे स्थान पर है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जायकेदार टोमेटों पल्प व पेस्ट के लिए खरगोन की भूमि तैयार, प्रूटेक्स कंपनी ने खेतों में किए सफल ट्रॉयल

    Mon Feb 15 , 2021
    खरगौन। खरगोन की उपजाऊ भूमि से पैदा होने वाले ज़ायकेदार और रसीले टमाटर का पल्प व पेस्ट अब पूरे प्रदेश सहित देश में रंग जमाएगा। यहां से न सिर्फ टमाटर का पल्प बल्कि मिर्च का पेस्ट भी बनेगा। इतना ही नहीं टमाटर मिर्च के अलावा अमरूद, पपीता और मेंगों के भी स्वादिष्ठ और ज़ायकेदार खट्टे-मीठे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved