• img-fluid

    उज्जैन से चलने वाली ट्रेनों में एक्टिव हैं मेरी सहेली टीम

  • July 30, 2024

    • प्रतिदिन 40 से 45 महिलाओं को ट्रेन में अकेले सफर के दौरान मिल रही सुरक्षा
    • मालनवासा में युवक पर लट्ठ व ब्लेड से हमला

    उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के मालनवासा में कल शाम तीन लोगों ने युवक से विवाद किया और उस पर लट्ठ व ब्लेड से हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में उपचार दिया गया। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम मालनवासा निवासी संजय पिता जयराम सिहोते के साथ वहीं रहने वाले तीन-चार लोगों ने विवाद किया और गाली-गलौज कर उस पर लट्ठ व ब्लेड से हमला कर दिया तथा घायल कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घायल युवक को अस्पताल में उपचार दिलाया गया। घायल ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था, इसी दौरान तीनों आरोपी वहाँ आए और गाली-गलौज् करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।



    ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए उज्जैन रेलवे पुलिस मेरी सहेली नामक अभियान चला रही हैं। ये अभियान खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा व उनकी सुविधाओं के लिए चलाया जा रहा है। उज्जैन रेलवे जंक्शन पर अभी केवल दो महिला और दो पुरुष आरपीएफ को इस टीम के लिए तैनात किया गया है। जो प्रतिदिन 40 से 45 महिलाओं को ट्रेन में सफर के दौरान सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुँचा रहे हैं। उल्लेखनीय हैं कि मेरी सहेली अभियान के तहत महिलाओं को सबसे बड़ी राहत इस प्रकार मिल रही है, कि पूरे सफर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना होने पर महिलाएँ बस एक फोन कॉल के जरिए चन्द मिनटों में मदद पा सकेंगी। क्योंकि हर महिला की सारी जानकारी कोच नंबर व सीट नंबर पहले से ही रेल सुरक्षा बल के पास मौजूद होगी। दरअसल, कई महिलाओं को ट्रेन में अकेले सफर करने में डर लगता है। जिसका कारण है सफर के दौरान होने वाली असुविधाएं व असामाजिक तत्वों द्वारा पैदा होने वाली परेशानियाँ। इसी को ध्यान में रखते हुए रेल पुलिस बल ने ऐसी महिलाओं के लिए मेरी सहेली की सुविधा प्रारंभ है। इसके तहत महिलाएं रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम को डायल 139 के माध्यम से किसी प्रकार की आपात स्थिति में सूचना दे सकती हैं, सूचना मिलते ही ट्रेनों के अंदर मेरी सहेली पहुँच जायेगी और महिलाओं को उनके सफर की शुरुआत से लेकर उनके गंतव्य स्टेशन तक सुरक्षित छोड़ आएँगी। साथ ही फोन कॉल पर उनके घर पहुँचने की भी जानकारी ली जाती हैं।

    Share:

    रात में सवा इंच बारिश...शिप्रा का पानी छोटे पुल पर

    Tue Jul 30 , 2024
    रामघाट से लेकर छोटे पुल तक घाट और मंदिर डूबे- चक्रतीर्थ मार्ग तक भराया पानी- गंभीर बांध में 24 एमसीएफटी का इजाफा उज्जैन। कल रात साढ़े 8 बजे से शुरु हुई जोरदार बारिश लगभग आधे घंटे चली। इससे एक बार फिर शहर जलमग्न हो गया। कल शाम तक शिप्रा का जलस्तर छोटे पुल के लेवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved