महिदपुर। शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत इस वर्ष मेरी माटी मेरा देश विषय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 11 से 15 अगस्त के मध्य नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत 11 अगस्त पौधारोपण संपन्न किया गया था 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा नगरपालिका कार्यालय से प्रारंभ होकर जय स्तंभ, गांधी मार्ग, चौक बाजार, राजेन्द्र मार्ग होते हुए तहसील कार्यालय परिसर में समाप्त हुई, जहाँ मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। देश के लिए जान देने वाले शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के सम्मान में शिलाफलकम तहसील कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में रिटायर्ड आर्मी जवान, पुलिस कर्मियों, सैनिकों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक बहादुरसिंह चौहान ने मेरी माटी मेरा देश विषय पर विस्तार से अगवत कराते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा देशहित में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं तथा राष्ट्र सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी ब्रजेश सक्सेना, नगरपालिका अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चन्द्रशेखर सोनिस, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजाराम कहार, पार्षद आशा राठौर, तरूणा सोनगरा, उमा पाण्डे, जगदीश राठौर, पार्षद प्रतिनिधि पीयूष सकलेचा, सोनू परमार, मुबारिक मंसूरी, इमरान अली, कैलाशपुरी गोस्वामी, कैलाश राठी, हाकमसिंह आंजना, विमल मेहता, महेश जोशी, रीता बडग़ुर्जर, अन्नू परमार सहित शासकीय यशवंत एवं कन्या स्कूल स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved