img-fluid

बुध का मीन राशि में गोचर इन राशियों के लिए बेहद अशुभ, मुश्किलों से होगा सामना

March 23, 2022

नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बुध को शुभ ग्रह माना जाता है. बुध को बुद्धि, गणित, व्यापार का कारक माना जाता है. बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी माने जाते हैं. 24 मार्च 2022 को बुध मीन राशि(Pisces) में गोचर करेंगे. बुध को सभी ग्रहों के बीच राजकुमार (Prince) का दर्जा दिया गया है. बुध के मीन राशि में गोचर से राशियों पर इसका असर देखने को मिलेगा. कुछ राशियों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा जबकि कुछ को इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं किसके लिए अशुभ रहेगा बुध (wed) का यह राशि परिवर्तन-

बुध का मीन राशि में गोचर का समय
बुध का गोचर 24 मार्च 2022 को सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर मीन राशि में होगा और 8 अप्रैल, 2022 की दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक यह मीन राशि में ही स्थित रहेगा. इसके बाद बुध मेष में प्रवेश कर जाएगा.


इन राशियों के लिए अशुभ रहेगा बुध का राशि परिवर्तन-
मेष राशि-
बुध का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित होगा. इस दौरान मेष राशि के लोगों को करियर में विकास के लिए बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में भी सहकर्मियों के बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है. इस दौरान यात्राओं की योजना बन सकती है लेकिन इससे आपको सकारात्मक फल की प्राप्ति नहीं होगी बल्कि खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान मेष राशि (Aries) के छात्रों में ऊर्जा की कमी महसूस की जा सकती है. अपने स्वास्थ्य (Health) के प्रति सतर्क रहें.

कर्क राशि-
कर्क राशि के लोगों को इस दौरान अधिक प्रयास करने की जरूरत पड़ सकती है. इस दौरान बॉस के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. ऐसे में ऑफिस में अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें. इस दौरान व्यवसाय के लिए की गई आपकी यात्राएं सफल साबित नहीं होंगी. इस समय लंबी परियोजना में निवेश करने से बचें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान कोई भी यात्रा करने से बचें वरना आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. छोटे भाई-बहनों के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस समय पर रिश्तेदारों से बात करते समय सावधानी बरतें.

सिंह-
सिंह राशि के लोग इस दौरान स्टॉक मार्केट आदि जगहों पर निवेश करने से बचें, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस समय ससुराल पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं. किसी को इस समय उधार देने से बचें. सेहत का खास ख्याल रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

कन्या राशि-
कन्या राशि के लोगों को इस दौरान अपनी योग्यता साबित करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय आपके लिए अनुकूल साबित नहीं होगा. इस दौरान आपको योजनाओं में सफलता प्राप्त नहीं होगी. कन्या राशि के जातकों को इस दौरान बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि-
शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. इस दौरान आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस राशि के लोग जीवनसाथी से बात करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें.

मीन राशि-
मीन राशि के लोगों के लिए व्यक्तिगत जीवन के लिहाज से बुध का यह गोचर अनुकूल साबित नहीं होगा. इस दौरान आपका व्यवहार लोगों को आहत कर सकता है. विवाहित लोगों को इस दौरान तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं. इस दौरान आपको असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण? यहां जानें तिथि व किन राशियों पर डालेगा ज्‍यादा प्रभाव

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्ली. साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण(first solar eclipse) 30 अप्रैल को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है. सूर्य ग्रहण में चंद्रमा (Moon) सूर्य को पूरी तरह से ढक देता है जिस कारण सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंच नहीं पाती हैं. इसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved