• img-fluid

    दिसम्बर माह में पारा लगाएगा गोता, इंदौर में आज सुबह-सुबह बढ़ी ठिठुरन

  • December 05, 2021


    उत्तर की सर्द हवाओं का दौर शुरू
    इंदौर।  मौसम (weather) में लगातार बदलाव का जारी है। दिसंबर (december) के शुरुआती 2 दिन रिमझिम से ठंडक रहने के बाद तापमान (temperature) में आए उछाल के बाद आज रविवार सुबह-सुबह उत्तरी हवा ने ठिठुरन (chill) का एहसास करा दिया। आसमान में बादल छंटते ही सर्द हवाएं इंदौर में कड़ाके की सर्दी का असर दिखाएंगी।


    रुक-रुककर दक्षिण-पूर्वी हवाओं (winds) के कारण आसमान में बादल बने हुए हैं। इसके बावजूद रविवार सुबह-सुबह उत्तर-पूर्वी हवाओं की सक्रियता और रफ्तार ने मौसम के मिजाज में ठंडक के साथ ठिठुरन घोल दी है। दरअसल इस समय उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ की हवाएं चलने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हिमाचल (himachal), उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की ओर से उत्तर-पूर्वी सर्द हवाओं की रफ्तार जब-जब बढ़ती है तो पारा गोता लगा देता है। रविवार सुबह भी आसमान में बादल तो थे, लेकिन उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते ठिठुरन का एहसास 11बजे तक देखा गया। तापमान की बात करें तो रात में 14 डिग्री और दिन के समय 26 डिग्री चल रहा है, जिसमें गिरावट आना तय है। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) की मानें तो जैसे ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, मालवा में कड़ाके की सर्दी का एहसास दिखेगा। इसके लिए डेढ़ सप्ताह का इंतजार भी करना पड़ सकता है। वहीं आसमान से बादल साफ होते ही सर्द हवाएं (chilly winds) तापमान को गोता लगावाएंगी और ठंड (cold) का एहसास बरकरार रखेंगी। कुल मिलाकर दक्षिण की हवाओं के कारण आसमान में बादल सर्द हवाओं को रोक देते हैं। इस कारण बीच-बीच में तापमान में उछाल आता है।

    Share:

    जबलपुर में कोहरे के कारण पौने दो घंटे इंदौर में ही खड़ा रहा विमान

    Sun Dec 5 , 2021
    बलपुर में मौसम साफ होने के बाद वेदर क्लीयरेंस मिलने पर रवाना हुई फ्लाइट, इंडिगो ने फिर निरस्त की पुणे उड़ान, यात्री हुए परेशान इंदौर। ठंड (Cold) बढऩे के साथ प्रदेश के कई शहरों में सुबह घना कोहरा (thick fog) छाने लगा है। इसका असर हवाई यातायात (air traffic) पर भी पड़ रहा है। आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved