भोपाल। पूरा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) झुलस रहा है। लू (heat wave) के थपेड़ों ने जीना दुश्वार कर दिया है। मार्च (March) के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी (summer) ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लगभग एक दर्जन शहरों का तापमान (temperature) 40 डिग्री को पार कर गया है, वहीं नर्मदापुरम् (Narmadapuram) में पिछले दो दिनों से तापमान 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आने वाले दिनों में तापमान (temperature) और बढऩे की संभावना व्यक्त की है। मध्यप्रदेश में जहां खरगोन (Khargone) में तापमान 42.2 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं रतलाम, खंडवा (Khandwa) में 41 डिग्री तक जा पहुंचा। नर्मदापुरम् में तापमान 43 डिग्री के ऊपर चल रहा है। यहां लू (heat wave) के थपेड़ों से जीना मुश्किल हो गया है। उधर शाजापुर, शिवपुरी, उज्जैन में भी तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। मालवांचल (Malvanchal) और निमाड़ में तापमान 42 डिग्री तक बना हुआ है। इसके अलावा राजगढ़ में 40, शिवपुरी में 40, खंडवा में 41.1, रायसेन में 37 डिग्री तापमान है। ऐसा पहली बार है जब मार्च (March) के दूसरे सप्ताह में तापमान इतना अधिक हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved