• img-fluid

    बुध ग्रह ने सिंह राशि में किया प्रवेश, अगले 14 दिन इन राशियों पर बरसेगी विशेष कृपा

  • August 12, 2021

    नई दिल्ली: बुध ग्रह (Mercury) ने सिंह राशि (Leo) में प्रवेश कर लिया है. ऐसे में अगले 14 दिन कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहेंगे. इस दौरान इन राशियों पर बुध देव की कृपा बनी रहेगी. ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो बुध देव (Mercury) को गणित, चतुरता, मित्रता और बुद्धि का कारक माना जाता है. सूर्य और शुक्र बुध देव के मित्र ग्रह हैं. वहीं मंगल और चंद्रमा को उनका शत्रु माना जाता है. बुध देव 25 अगस्त तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इस राशि वे विराजमान रहकर बुध देव तीन राशियों को विशेष फायदा पहुंचाएंगे.

    कुंभ राशि : कुंभ राशि (Aquarius) के लोगों के लिए इस अवधि में सफलता के योग बन रहे हैं. नौकरी और व्यापार में लाभ होगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. यह समय उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.


    तुला राशि : तुला राशि (Libra) वाले जातकों पर भी बुध देव (Mercury) की विशेष कृपा रहेगी. वे दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे और उनका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी- व्यापार के लिए समय शुभ रहेगा और जीवन में नए अवसर मिलेंगे. उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कार्यक्षेत्र में लिए गए उनके फैसलों की सब लोग सराहना करेंगे.

    कन्या राशि: कन्या राशि (Virgo) की बात करें तो कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे.

    Share:

    कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? इस राज्‍य में 5 दिन में 242 बच्चे संक्रमित

    Thu Aug 12 , 2021
    नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) अब शांत हो गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखा जाएगा. इस बीच ऐसा लग रहा है कि देश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved