नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, 31 मार्च को बुध मेष राशि में गोचर कर चुके हैं. इससे पहले बुध मीन राशि में विराजमान थे. बुध (mercury) को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध धन, बुद्धि और व्यापार के कारग्रह हैं. यदि किसी जातक की कुंडली में बुध की अनुकूल स्थिति है तो व्यक्ति लगभग हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है. बुध की अनुकूल स्थिति जातक को बेहतर तर्क शक्ति और बुद्धि का उपहार देती है. लेकिन जब बुध किसी हानिकारक ग्रह के संपर्क में आता है तो यह जातक को नकारात्मक रूप से प्रभावित करना शुरू कर देता है. बुध के मेष राशि (Aries) में प्रवेश करने के पहले ही शुक्र और राहु वहां मौजूद हैं. ऐसे में बुध, शुक्र और राहु (Venus and Rahu) की युति सभी राशियों पर प्रभाव डालेगी. आइए जानते हैं कि बुध का ये गोचर किन राशियों को शुभ फल देगा.
बुध का गोचर इन राशि वालों का चमकाएगा भाग्य
1. मेष
बुध गोचर (Budh Gochar) करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. ये गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. मेष राशि वालों के व्यक्तित्व का आर्कषण बढ़ेगा. धन लाभ होगा. मनचाही नौकरी मिल सकती है. अटके हुए काम पूरे होंगे.
2. कर्क
बुध का ये राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी चिंताएं कम होंगी. अपार धन लाभ होगा. संतान सुख मिलेगा. संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. सेहत से जुड़ी छोटी मोटी समस्या हो सकती है. कुल मिलाकर यह समय कर्क राशि वालों के लिए सकारात्मक रहेगा. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.
3. कुंभ
बुध का राशि परिवर्तन कुंभ राशि (Aquarius) वालों को तगड़ा लाभ देगा. इस गोचर से बिजनेस करने वालों को बड़ा मुनाफा हो सकता है. किस्मत का पूरा साथ प्राप्त होगा. आय में बढ़ोतरी हो सकती है या प्रमोशन भी मिल सकता है. निवेश के लिए ये समय अच्छा रहेगा.
4. मकर
बुध के राशि परिवर्तन से मकर राशि वालों को मुनाफा होने वाला है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें तरक्की मिलने की संभावना बन रही है. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. इसके अलावा पारिवारिक संबंधों में सुधार हो सकता है. निवेश के लिए भी यह अच्छा समय हो सकता है.
5. सिंह
बुध का ये गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस समय आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. धन लाभ होगा. हर कदम पर भाग्य आपका साथ देगा. बुध का मेष राशि में गोचर आपका झुकाव धार्मिक गतिविधियों की ओर बढ़ाएगा. आप दान-पुण्य के कार्यों में शामिल होंगे. इस समय आप अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे. उच्च शिक्षा वालों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved