नई दिल्ली । ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बुध ग्रह (Mercury Planet) को बुद्धि, वाणी, व्यापार और चेतना का कारक माना जाता है. बुध ग्रह अपनी राशि बदलने वाले हैं. 26 अगस्त को बुध सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि (Virgo sun sign) में प्रवेश करेंगे. 22 सितम्बर तक इस राशि में रहने के बाद बुध गोचर करते हुए तुला राशि में विराजमान हो जाएंगे. बुध का ये गोचर ज्यादातर राशियों के लिए लाभ लेकर आया है तो वहीं कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
मेष- बुध का गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आप हर कार्य कुशलता पूर्वक करने में सक्षम होंगे. निजी जीवन और कार्यक्षेत्र में आपको इसके अच्छे फल मिलेंगे. कला-शिल्प से जुड़े लोगों के लिए ये अवधि विशेष अनुकूल रहने वाली है. मैनेजमेंट इंडस्ट्री में नौकरी करने वालों को भी इस गोचर का शुभ फल मिलेगा. कार्यस्थल का वातावरण बेहतर रहेगा. आपके बॉस और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे. कार्यक्षेत्र में आप सक्रिय और सतर्क दिखाई देंगे. गोचर की इस अवधि के दौरान आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
वृषभ- बुध के गोचर से आपका संचार कौशल बेहतर बनेगा. आप लोगों को अपना पक्ष समझाने और उससे अनुकूल फल अर्जित करने में सक्षम होंगे. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. विद्यार्थियों के लिए ये गोचर काल विशेष उत्तम रहने वाला है. आप अपनी शिक्षा में विश्लेषणात्मक होंगे और पूरी एकाग्रता के साथ अपने हर विषय को सही से समझने का प्रयास करेंगे. संपादक, लेखक और रचनात्मक कार्यों से जुड़े जातकों के लिए ये अवधि विशेष उत्तम रहेगी. आपके रचनात्मक विचार आपको सफलता दिला सकते हैं. प्रोफेशन बदलने के लिए अच्छा समय है.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को इस गोचर से बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी. पारिवारिक जीवन में आप बेहतर वातावरण का आनंद ले सकेंगे. परिवार के सदस्यों में एकजुटता आएगी. जमीन या संपत्ति में निवेश करने समय अनुकूल है. इस समय आपके अंदर दूसरों को मनाने की क्षमता बहुत अधिक होगी. वो जातक पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके लिए भी ये समय उत्तम रहेगा. मां के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे. अगर बात करें नौकरीपेशा जातकों की तो, इस दौरान आपके वरिष्ठ अधिकारियों और बॉस के बीच आपकी छवि और प्रतिष्ठा बेहतर होगी. इससे आप अपने कार्यों में उनका सहयोग प्राप्त कर सकेंगे.
कर्क- इस गोचर काल के दौरान आप ऊर्जा से भरपूर होंगे और आसपास की चीजों और कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. पारिवारिक जीवन में भी आप अपने छोटे भाई-बहनों के साथ बेहतर संबंधों का आनंद लेंगे. किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. अपने दोस्तों और करीबियों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपकी अभिव्यक्ति बेहतर होगी और लोग आपकी सलाह और मार्गदर्शन लेते दिखाई देंगे. दूरसंचार, पत्रकारिता, परिवहन और मीडिया उद्योग से जुड़े लोगों को गोचर का शुभ फल मिलेगा. छात्रों के लिए भी ये समय बहुत अच्छा रहने वाला है.
सिंह- ये गोचर आपके लिए आर्थिक रूप से बहुत अच्छा रहने वाला है. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. नौकरी पेशा जातकों को भी, इस अवधि के दौरान वेतन वृद्धि या उच्च प्राप्त होने के कई अच्छे अवसर मिलेंगे. वहीं व्यापार से जुड़े जातकों के लिए भी समय उत्तम है. आप इस समय अच्छा मुनाफा कमाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आप इस अवधि में, एक से ज्यादा स्रोतों से कमाई कर सकेंगे. बेहतर समय का लाभ उठाते हुए, दीर्घकालिक निवेश कर सकते हैं. इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी भी मधुर होगी और आप अपनी बातों और भावों से लोगों का दिल जीत सकेंगे.
कन्या- बुध के इस गोचर का सबसे ज्यादा असर आपकी ही राशि पर होने वाला है. गोचर के प्रभाव से आप अपने प्रयासों में उत्कर्ष होंगे. अपनी कड़ी मेहनत और प्रयासों से आपको अपार सफलता की प्राप्ति होगी. यह समय आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आप अपनी बौद्धिक क्षमताओं और प्रेरक शक्तियों के साथ, इस अवधि में हर कार्य से उत्तम फल प्राप्त कर सकेंगे. ये समय आपको युवा ऊर्जा के साथ ही, गजब का आकर्षण देगा. इस समय आप अपने व्यवसाय में विस्तार के लिए, रचनात्मक योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर सकेंगे. नौकरी करते हैं तो, आपके लिए समय विशेष अनुकूल रहने वाला है. टीचिंग और लेखन संबंधित क्षेत्रों से जुड़े जातकों के लिए अवधि विशेष शुभ रहेगी.
तुला- गोचरकाल की इस अवधि में तुला राशि वालों को काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. पर्यटन और व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत शुभ है. यात्रा के जरिए आप अपने साथ नए ग्राहक जोड़ते हुए व्यवसाय में विस्तार कर सकेंगे. अन्य व्यापारियों को भी इस दौरान कार्य क्षेत्र से जुड़ी कई यात्राएं करनी होगी और ये यात्राएं आपकी योजनाओं में सार्थक परिणाम लेकर आएंगी. अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं या विदेश से जुड़ा कोई व्यापार करते हैं तो, आपके लिए भी समय भाग्य का साथ लेकर आने वाला है. विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे जातकों की इच्छा पूरी हो सकती है.
वृश्चिक- बुध का गोचर आपको विभिन्न स्रोतों से धन लाभ होने के योग बनाएगा. कुछ जातकों को अपने दोस्तों और करीबियों से धन प्राप्ति भी हो सकेगी. इस अवधि में आप अपनी आय में, विविधता लाने और अच्छा निवेश करने में सफल रहेंगे. आप अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हुए, उनका सहयोग भी प्राप्त कर सकेंगे. दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा. वो जातक जो खरीद-बिक्री, मार्केटिंग, पब्लिक सेक्टर से जुड़े हैं, उनके लिए समय विशेष अनुकूल रहेगा. अपनी कौशल वाणी के बल पर हर समस्याओं का हल निकालने में सक्षम होंगे.
धनु- बुध के इस गोचर से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. आप अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर कार्य को जुनून और उत्साह के साथ करते दिखाई देंगे. कार्यक्षेत्र पर भी आप बेहद आत्मविश्वासी और साहसी होंगे, जिससे आपको हर कार्य में अपार सफलता और प्रतिष्ठा मिल सकेगी. कार्यस्थल पर अपने मान-सम्मान और छवि में सही सुधार करेंगे. इससे वरिष्ठ अधिकारियों का भी सहयोग मिलेगा. हर शुभ अवसर का उत्तम लाभ उठाने का प्रयास करें. पहले की गई मेहनत का पूरा फल मिलेगै. पदोन्नति और तरक्की होने की संभावना बढ़ेगी. ये समय शादीशुदा जातकों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा.
मकर- इस गोचर के दौरान आप बहुत-सी यात्राओं पर जाएंगे, जिससे आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. यदि आप घर से काम करते हैं तो, आपके लिए समय शुभ रहेगा. हालांकि कुछ जातकों का अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विवाद हो सकता है, इसलिए आपको कार्यस्थल पर विवाद और झगड़े से बचते हुए, अपने शब्दों के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है. इस समय खुद को ऑफिस की हर राजनीति से दूर रखने की कोशिश करें. इस दौरान आपके शत्रु सक्रिय होंगे, जो लगातार आपकी छवि को खराब करने की कोशिश करते रहेंगे. संपत्ति या जमीन से जुड़ा विवाद सुलझ जाएगा.
कुंभ- इस राशि के छात्रों के लिए ये गोचर कई शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. पीएचडी, दार्शनिक और शोधकर्ता की पढ़ाई करने वाले जातकों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा. अपनी शिक्षा में उत्तम लाभ प्राप्त करेंगे. इस अवधि में आपको किसी संपत्ति से भी, धन लाभ होने की संभावना है. कृषि और खनन उद्योग से जुड़े लोगों के करियर में बढ़ोतरी होगी. आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में आपको सफलता दिलाएगी. प्रेम में पड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा. साथी के साथ आपके संबंध और मजबूत होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से, आपको थोड़ा अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
मीन- शादीशुदा जातकों के लिए बुध का ये गोचर बहुत शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी से अतिरिक्त प्रेम और सहयोग मिलेगा. आप दोनों के बीच की समझ और संबंध भी बेहतर होंगे, जिससे आप एक दूसरे का सम्मान करते दिखाई देंगे. ये गोचर आपके जीवनसाथी को भी करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा, जिसके परिणामस्वरुप वो अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति प्राप्त कर सकेंगे. पारिवारिक जीवन में आपको अपने परिवार से जरूरी सहयोग मिलेगा. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को शुभ फल मिलेंगे. इस राशि के छात्रों अपने अध्ययन और शिक्षा के प्रति ध्यान केंद्रित रख सकेंगे. समाज में आपको उचित प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved