img-fluid

बूंदों संग गिरा पारा, 5 दिनों में दिन का तापमान 6 डिग्री घटा

  • April 23, 2024

    इंदौर। मौसम विभाग (weather department) की भविष्यवाणी (Prediction) कल फिर सही साबित हुई। शहर के आसमान  (sky) पर कुछ दिनों से छाए बादल कल दोपहर जमकर बरसे। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई और दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री नीचे पहुंच गया। तापमान में पिछले 5 दिनों में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। वैज्ञानिकों के अनुसार आज मौसम साफ रहेगा।


    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शहर में 3.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही कल दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री और परसों की अपेक्षा 3 डिग्री कम था। पांच दिन पहले इंदौर में दर्ज सर्वाधिक तापमान 40.2 डिग्री की अपेक्षा यह 6.1 डिग्री कम था। यानी 5 दिनों में भी इंदौर के तापमान में 6 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 2.6 डिग्री कम था। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर पर बने प्रतिचक्रवात के चलते आ रही नमीभरी हवाओं के कारण बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आज से गुरुवार तक मौसम साफ रहने की बात कही है, वहीं शुक्रवार को हलकी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे।

    Share:

    खलघाट पुल पर बस और ट्रक में भिड़ंत,18 घायल दो इंदौर रैफर

    Tue Apr 23 , 2024
    इंदौर। इंदौर। खरगोन (Khargon) जिले के अंतर्गत खल घाट (Khalghat) नर्मदा नदी (Narmada river) पुल (bridge) पर आज सुबह 7:00 बजे के करीब ट्रक और हंस ट्रेवल्स (Hans Travels) की बस में भिड़ंत हो गई । बस में सवार 18 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।जिन्हें इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved