img-fluid

MP : व्यापारी की बेटी से रेप, युवक ने धमकी देकर 1 करोड़ 35 लाख रुपये ऐंठे

July 30, 2021

रतलाम। जिले के जावरा शहर में क्राइम पेट्रोल जैसा केस हो गया है। बड़ावदा के एक युवक ने जावरा के एक व्यापारी की बेटी के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर ना सिर्फ गलत काम किया, बल्कि दो साल में उससे करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए, साढ़े 3 किलो सोने और 15 किलो चांदी की ज्वेलरी भी हथिया ली।इस काम में पूरी एक गैंग होने की आशंका है। पुलिस पूरे मामले की तहक़ीकात में जुटी हुई है।

शहर पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 376, 450, 385 व 506 में एफआईआर दर्ज की है। 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एमबीए की पढ़ाई के लिए इंदौर गई थी। वहां निशित उर्फ मयूर पिता डा.प्रदीप बाफना नाम के शख्स ने उससे पास के क़स्बे बड़ावदा का होने का बताकर परिचय किया फिर दोस्ती की।मार्च 2019 में निशित ने घर में युवती को अकेला पाकर कोल्ड्रिंग्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया फिर आपत्तिजनक फोटो ले लिए। फिर इन फ़ोटो, वीडियो के ज़रिए लड़की को धमकाया और रेप किया।

इसके बाद लगातार ब्लैकमेल करता रहा साथ ही वीडियो फ़ोटो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की माँग करने लगा। बदनामी के डर से लड़की ने घर की तिजोरी में रखे रुपए और पुस्तैनी आभूषण उसे देना शुरू कर दिए। रुपए और आभूषण निशित व उसके दोस्तों ने मिलकर लिए। कई बार फोन-पे से तथा अन्य माध्यम से उसके एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में लाखों रुपए जमा भी करवाए। इस बीच घरवालों से सच छिपाने निशित ने तंत्रक्रिया और देवता आने की साज़िश रची और लड़की से ऐसा ही करने को कहा।लड़की के परिजन बेटी के भरोसे और अंधविश्वास में आ गए तथा तिजोरी में रुपए -जवेलरी दोस्त , रिश्तेदारों से भी लाकर रखते रहे।


जाल ऐसा बुना गया कि आसानी से घरवाले भी झाँसे में आते रहे और निशित ने लूटकांड जारी रखा।बात की पोल तब खुलने लगी जब दोस्तों, रिश्तेदारों ने गहने -रुपए वापस माँगे और इधर लड़की के भाई को भी व्यापार के लिए रुपयों की जरुरत पड़ने लगी, तब लड़की के पिता-भाई ने तिजोरी खोली तो हैरान रह गए। तिजोरी में रखा माल ग़ायब था। ऐसे में परेशान होते हुए मामला पुलिस को बताया गया तो पुलिस ने जाँच और लड़की से पूछताछ की। लड़की आरोपी युवक और उसके साथियों की गैंग से इतनी डरी हुई थी कि परिजनों और पुलिस को उसकी हौसलाफजाई करना पड़ी तब यह सच सामने आया। पिछले दिनों यह बात पुलिस तक पहुँचने के बाद शहर में चर्चा में आ गई थी। ऐसे में लोगों में परिजनों व लड़की के प्रति सहानुभूति के साथ ही आरोपी युवक के प्रति आक्रोश भी नज़र आया।

चूँकि मामला बड़ी साज़िश का था और बदनामी के डर से कही लड़की या परिजन कुछ कर न ले , इसलिए क़रीब एक पखवाड़े तक हर पहलू पर काम किया गया और जाँच-पड़ताल करने के बाद अब मयूर बाफ़ना के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि इस कांड में निशित का साथ जिन लोगों ने दिया पुलिस उनकी कुंडली भी खंगालने में जुट गई है। इस बीच पुलिस तक मयूर बाफ़ना की अय्याशियों के कच्चे चिट्ठों का फीडबैक भी पहुँचने लगा है।सूत्रों का कहना है कि मयूर पूर्व में भी कुछ लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है और लाखों की ब्लेक़मेलिंग कर रुपए अपनी अय्याशी पर खर्च कर चुका है। पुलिस का कहना है यदि ऐसा कुछ आरोपी ने किया है और लोग आगे आकर शिकायत करेंगे तो ज़रूर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Micromax ने भारत में पेश किया अपना लो बजट फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकूछ

Fri Jul 30 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने अपने लेटेस्‍ट Micromax In 2b स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन मौजूदा Micromax In 1b का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.52 इंच एचडी+ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले से लैस है, जिसमें Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved