img-fluid

Mercedes Benz ने भारत में लॉन्‍च की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 1000 किलोमीटर

December 16, 2022

नई दिल्‍ली। लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार mercedes-benz EQS 580 लॉन्च की थी. अभी तक यह देश के सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार थी जो फुल चार्ज में 857 KM चलती थी. अब कंपनी ने भारतीय बाजार (Indian market) में एक और दमदार इलेक्ट्रिक कार Mercedes Benz Vision EQXX पेश की है. यह एक बार चार्ज होने पर 1000 किलोमीटर चल सकती है. विजन EQXX ईवी कॉन्सेप्ट को इस साल की शुरुआत में दुनिया भर में पेश किया गया था.


कंपनी ने इस कार की परफॉर्मेंस से ज्यादा एफिशिएंसी पर ध्यान दिया है. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 244hp (180kW) जेनरेट करती है. इसमें 100kWh की बैटरी है जो 900V तक की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है.

रेंज को बढ़ाने के लिए इसमें रूफ पर सोलर पैनल भी रखा है, जिसके जरिए बैटरी की रेंज एक दिन में 25KM तक बढ़ जाती है. हालांकि यह सौर पैनल रियर विंडो को भी ढंक देते हैं, जिससे गाड़ी चलाने में परेशानी हो सकती है. कुल मिलाकर, अगर आप हर रोज 20KM ऑफिस जाते हैं और महीने में 25 दिन ऑफिस जाना है तो इसकी बैटरी पूरा एक महीना चल सकती है.

मर्सिडीज की यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) डिजाइन के मामले में बेहद आकर्षक है. आगे की तरफ एलईडी लाइटबार है जो कार की चौड़ाई में फैला हुआ है. बोनट पर मर्सिडीज बेंज का लोगो स्टिकर के रूप में दिया हुआ है. इसका डिजाइन बेहद एयरोडायनामिक रखा गया है. इसमें फ्लश डोर हैंडल भी हैं. इसमें मर्सिडीज ने काफी सारे रिसाइकल्ड मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया है. गाड़ी को काफी लाइटवेट बनाया गया है. इसका वजन सिर्फ 1750 किलोग्राम है.

Share:

शिवराज के मंत्री पर स्वरा का निशाना, बोलीं- उन्हें अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती तो...

Fri Dec 16 , 2022
मुंबई। पठान के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ में बिकिनी के रंग को लेकर घिरी दीपिका पादुकोण को अब स्वरा भास्कर और फिल्म निर्माता ओनिर का साथ मिला है। बता दें कि स्वरा भास्कर ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा। साथ ही, कहा कि उन्हें अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved