• img-fluid

    मेल में धार्मिक नारों का जिक्र! दिल्ली-NCR के स्कूलों में धमकी का क्या है रूसी कनेक्शन

  • May 02, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) में बुधवार को 222 से अधिक स्कूलों को बम (bomb schools)से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल (threatening e-mail)मिलने से सनसनी फैल (spread sensation)गई। सूचना मिलने के बाद परेशान अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे। स्कूलों के बाहर भीड़ लगने के कारण राजधानी में जगह-जगह भीषण जाम लग गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और दमकल कर्मियों की टीम ने प्रत्येक स्कूल में सघन तलाशी अभियान चलाया। करीब सात घंटों की जांच के बाद पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया।

    एक ही ई-मेल दिल्ली के सभी स्कूलों में भेजा गया। इसका रूसी कनेक्शन सामने आ रहा है। दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि ई-मेल सभी को सीसी किया गया था और आरयू लिखा था। यह आरयू ही रूस कनेक्शन की तरफ इशारा कर रहा है। यह जरूरी नहीं है कि सभी मेल रूस से ही भेजे गए हों। भारत या फिर किसी अन्य देश से भी अंजाम दिया जा सकता है। स्कूलों को मिले ईमेल में कुछ धार्मिक नारों का जिक्र करते हुए धमकी दी गई है। कहा गया है कि स्कूलों में कई जगह बम लगाए गए हैं। जल्द तुम सब मारे जाओगे। ये शब्दावली आईएस से मिलती है।


    पुलिस के अनुसार, सभी ई-मेल की सामग्री समान है। इसे ई-मेल आईडी awariim@mail.ru से भेजा गया है। पुलिस ने संदेह जताया कि ई-मेल रूसी सर्वर से भेजा गया था। इसकी भाषा आईएसआईएस की शब्दावली से मिलती है। पुलिस ने कहा, हो सकता है कि इसके लिए डार्कनेट या प्रॉक्सी सर्वर का प्रयोग हुआ हो। पुलिस की एंटी टेरर यूनिट-स्पेशल सेल जांच में जुटी है।

    संकट बेंगलुरु, चेन्नई में भी हो चुकीं ऐसी घटनाएं

    दिल्ली से पहले बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में बड़ी संख्या में स्कूलों को फर्जी धमकियां भेजी जा चुकी हैं। एक दिसंबर, 2023 को बेंगलुरु के 48 स्कूलों को बम होने की सूचना दी गई थी। इसी वर्ष फरवरी में चेन्नई के 13 स्कूलों को और अप्रैल में कोलकाता के स्कूलों को इस तरह की मेल भेजी गई थी। ज्यादातर मामलों में यही पता चला कि मेल विदेश से भेजे गए थे।

    सतर्कताशिक्षा निदेशालय ने एडवाइजरी जारी की

    ● सभी स्कूल प्रमुख आधिकारिक ई-मेल आईडी पर प्राप्त होने वाले संदेशों को समय पर जांचेंगे
    ● यदि कुछ अवांछित दिखता है तो उसे तुरंत संबंधित जिले/क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक और दिल्ली पुलिस को तुरंत सूचित करेंगे
    ● बच्चों की सुरक्षा को लेकर समय रहते उचित कदम उठाएं। स्कूल कानूनी प्राधिकरण को सूचना देंगे

    संज्ञान एलजी ने पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट मांगी

    उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले को लेकर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से रिपोर्ट मांगी है। एलजी बुधवार सुबह मॉडल टाउन स्थित एक स्कूल में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ईमेल को लेकर अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

    Share:

    एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपा नेताओं का धुआंधार प्रचार, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह आज बिहार में

    Thu May 2 , 2024
    पटना (Patna) । बिहार (Bihar) में बीजेपी (BJP) के बड़े नेता दनादन रैलियां करके एनडीए प्रत्याशियों (NDA candidates) के समर्थन में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार 2 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved