इंदौर। कल महू (Mhow) में कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) ने कुंभ (kumbh) को लेकर एक विरोधाभासी बयान दे डाला। उन्होंने भाजपा सरकार (BJP Government) को आड़े हाथों लेते हुए कह दिया कि कुंभ स्नान से गरीबी दूर नहीं होती। इसको लेकर तत्काल विधायक (MLA) रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने ट्वीट भी कर दिया और कांग्रेस को मुस्लिम लीग (Muslim League) से भी ज्यादा सांप्रदायिक और विरोधी पार्टी बता दिया।
हिन्दुत्व के मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला तत्काल ट्वीट करने या बयान देने के लिए जाने जाते हंै। कल जैसे ही मेंदोला को मालूम पड़ा कि खडग़े ने हिन्दू विरोधी बयान दिया है तो उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी की कांग्रेस अब मुस्लिम लीग से भी ज्यादा सांप्रदायिक और हिन्दू विरोधी हो गई है। आपको हिन्दू समाज और आस्था से नफरत क्यों हैं? आपने कभी मुस्लिमों से तो ये सवाल नहीं पूछा कि क्या हज पर जाने से गरीबी दूर होती है ? मेंदोला ने यह भी कहा िकोई भी हिन्दू गरीबी मिटाने के लिए कुंभ में नहीं जाता है। वह आस्था का अर्घ्य चढ़ाने के लिए गंगा मैया की गोद में जाता है। खडग़े के बयान को लेकर आज परशुराम महासभा भी उन्हें सदबुद्धि देने के लिए हवन कर रही है। सभा के अनूप शुक्ला ने बताया कि रीगल तिराहे पर ब्राह्मण समाज के लोग सदबुद्धि हवन करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved