• img-fluid

    मेंदोला ने लिखा नकुलनाथ को पत्र: कमलनाथ को बताया डिप्रेशन का शिकार, अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह

  • October 18, 2023

    इंदौर। एमपी विधानसभा (MP Assembly) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) एक मंच से कहते हुए सुनाई पड़े ‘मैंने कहा था कि वे आपकी बात न मानें तो उनके कपड़े फाड़े.’ इसके जवाब में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने हल्के-फुल्के अंदाज में कमलनाथ से कहा कि ए फॉर्म और बी फॉर्म में दस्तखत किसके होते हैं, पीसीसी अध्यक्ष के तो कपड़े किसके फटने चाहिए.’ कांग्रेस के दोनों नेताओं के इस बयान को लेकर सियासत तेज गई.

    कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की इस वारल वीडियो को लेकर बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने एक पत्र लिखा है. रमेश मेंदोला ने ये पत्र कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ को लिखा है. मेंदोल ने पत्र में कहा कि कमलनाथ डिप्रेशन में हैं, कृपया उनका ध्यान रखे और देश के श्रेष्ठ डॉक्टर से उनका उपचार करवाएं. बीजेपी विधायक ने पत्र छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को मेल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भेजा है.


    वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक रमेश में दोला पत्र में लिखा, ”मैं ये पत्र राजनीतिक उद्देश्य से नहीं बल्कि अपनेपन के भाव से लिख रहा हूं.” उन्होंने लिखा कि कमलनाथ एक वीडियो में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने को कह रहे हैं. ये वीडियो देखकर मुझे बड़ी चिंता हुई. नकुल जी, राजनीति में वाद-विवाद, मतभेद, मनमुटाव और आपसी बहस तो चलती रहती है.

    रमेश मेंदोला ने पत्र में आगे कहा कि आदरणीय कमलनाथ जैसा कोई वरिष्ठ नेता कपड़े फाड़ने जैसी निम्न स्तर की बात कहे, तो इससे ऐसा लगता है कि वो या तो बहुत दबाव में है या फिर गहरे अवसाद (एक्यूट डिप्रेशन) के शिकार हो गए हैं. नकुल जी, इसके पहले आदरणीय कमलनाथ इंदौर में एक कार्यक्रम में मीडिया के साथियों को ये कहकर बुरी तरह से अपमानित कर चुके हैं कि हमें आपकी कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ”उनके जैसे वरिष्ठ नेता से ये अपेक्षित नहीं था, मैंने तब भी आपको ट्विट करके ये कहा था कि ये गहरे अवसाद के लक्षण हैं. ऐसा लगता है कि आज इसकी पुष्टि हो गई है.”

    कमलनाथ पर तंज कसते हुए इंदौर-2 विधानसभा से विधायक रमेश मेंदोला ने आगे लिखा, ”नकुलनाथ जी चुनाव आते जाते रहेंगे, इसके चक्कर में अपने पिता की सेहत को दांव पर मत लगाइए. मेरा आपसे मित्रवत अनुरोध है, कृपया अपने पिताजी का ध्यान रखिए. देश के सबसे श्रेष्ठ चिकित्सक से अवसाद और विषाद की उनकी बीमारी का उपचार करवाईये. मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके और उनके साथ हैं.

    बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला इससे पहले भी कई नेताओं को पत्र लिख चुके हैं. कांग्रेस नेताओं की बात करें, तो रमेश मेंदोला इससे पहले राहुल गांधी. सोनिया गांधी. दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपने निशाने पर लेकर पत्र लिख चुके हैं. इन पत्रों में उन्होंने अलग-अलग मुद्दो उठाया था.

    Share:

    आचार समिति के पास पहुंचा महुआ मोइत्रा का मामला, कभी 11 सांसदों पर भी गिरी थी गाज

    Wed Oct 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) के महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद स्पीकर ओम बिड़ला (Speaker Om Birla) ने इस मामले को आचार समिति को भेज दिया है। दुबे का आरोप है कि मोइत्रा ने कारोबारियों से पैसा लेकर संसद में सवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved