• img-fluid

    मंत्रिमंडल में मेंदोला पर भी विचार, चुनावी रणनीति में मिलेगा लाभ

  • April 29, 2022

    विस्तार की सुगबुगाहट के बीच बनी संभावना, इंदौर से केवल एक ही मंत्री, जबकि उषा ठाकुर धार कोटे से
    इंदौर। एक बार फिर प्रदेश (State) में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। आदिवासी वोट बैंक (tribal vote bank) को प्रभावित करने के लिए हाल ही में उपचुनाव (by-election) जीतीं सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) का नाम प्राथमिकता के तौर पर सामने आ रहा है, वहीं चुनावी रणनीति में माहिर विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। इंदौर के कोटे से अभी तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) ही मंत्री हैं और संगठन की चली तो मेंदोला का नाम भी शामिल किया जा सकता है।


    कल दिल्ली में प्रदेश (State)  भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सत्ता और संगठन के बीच कई मुद्दों पर सवाल-जवाब भी हुए। वहीं सरकार में खाली पड़े 4 मंत्री पदों पर ऐसे विधायकों को बिठाने की बात हुई, जिसका लाभ आने वाले चुनाव में मिले। आदिवासी वोट बैंक (tribal vote bank) भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है और मालवा से जुड़े आदिवासी अंचल में भाजपा का प्रदर्शन 2018 के चुनाव में खराब रहा। इसलिए वहां से हाल ही में उपचुनाव जीतीं सुलोचना रावत का नाम सामने आ रहा है। सुलोचना महिला होने के साथ-साथ आदिवासी विधायक हैं। इसके साथ ही मालवा क्षेत्र से एक और नाम मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola)  को मंत्री बनने का चांस मिल सकता है। इसके पहले भी कई बार मेंदोला का नाम मंत्री पद तक आते-आते रह चुका है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा (BJP) के लिए उपचुनाव में मेंदोला संकटमोचक ही साबित हुए हैं और चुनावी रणनीति के जानकार माने जाते हैं। संगठन इनके नाम की पैरवी कर सकता है। इसके अलावा पिछली सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे रामपालसिंह, संजय पाठक का नाम भी इस बार विस्तार में शामिल किया जा सकता है। ये दोनों नाम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि एक नाम पिछड़ा वर्ग से भी आ सकता है। वैसे इंदौर में सांवेर ग्रामीण से विधायक तुलसी सिलावट मंत्री हैं और उषा ठाकुर (sha Thakur) धार (Dhar) लोकसभा के कोटे से आती हैं, इसलिए एक मंत्री इंदौर से बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है।

    Share:

    ई-कॉमर्स कंपनियों पर CCI के छापे, कुछ खास विक्रेताओं को ज्यादा रियायत देने का है आरोप

    Fri Apr 29 , 2022
    नई दिल्ली। अमेजन और वॉलमार्ट (Amazon and Walmart) की कंपनी फ्लिपकार्ट के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उत्पाद बेच रहे प्रमुख विक्रेताओं के ठिकानों पर बृहस्पतिवार (Thursday) सुबह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने छापे मारे। यह छापे दिल्ली और बेंगलुरू (Bangalore) में अमेजन के दो और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट के कई विक्रेताओं के यहां पड़े। आरोप है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved