बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख हैं यूनुस, वे ही नरसंहार के जिम्मेदार
इंदौर। बांग्लादेश (Bangladesh) में हो रहे अत्याचार (Torture) और निर्दोष हिन्दुओं (The Hindus) के नरसंहार के विरोध में विधायक (MLA) रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने एक्स पर ट्वीट किया है और वहां के अंतरिम प्रधानमंत्री जो नरसंहार में शामिल हैं, उनसे नोबल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) वापस लेने की मांग की है। यही नहीं मेंदोला ने यह भी कह दिया कि यह पुरस्कार देने के लिए नीति की समीक्षा भी की जाए।
कल इंदौर सहित पूरे देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। इंदौर में भी इसको लेकर सर्व हिन्दू समाज सडक़ों पर उतर आया था। कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी राय रखने वाले विधायक रमेश मेंदोला ने कल एक्स पर लिखा कि जिन यूनुस मोहम्मद को नोबल शांति पुरस्कार दिया गया था, वे निर्दोष हिन्दुओं का नरसंहार कर रहे हैं और उन पर अत्याचार कर रहे हैं। यूनुस को 2006 में नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने लिखा कि जो व्यक्ति अपने देश का मुखिया होते हुए हिन्दू उत्पीडऩ, अवैध धर्मांतरण और नरसंहार का जिम्मेदार है, वह पुरस्कार जीतने के काबिल नहीं हो सकता। मेंदोला ने पुरस्कार देने की नीति की भी समीक्षा करते हुए अपना संदेश यूनुस के धुरविरोधी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved