इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने अपने क्षेत्र में सबसे पहले बूथ चलो- बस्ती चलो अभियान चला दिया। इस अभियान के तहत अपने बूथ के क्षेत्र में 8 घंटे तक रुककर सफाई के कार्य को अंजाम दिया। इसके साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस महापर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में बूथ चलो-बस्ती चलो और बूथ चलो- गांव चलो अभियानों के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वार्ड 21, 18 एवं 19 के विभिन्न बूथों पर बूथ स्तरीय बैठकों के माध्यम से संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी रही।
इस दौरान धार्मिक स्थलों की स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत श्याम नगर स्थित दुर्गामाता मंदिर, शिवकंठ नगर के श्री हनुमान मंदिर एवं खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर की सफाई कर सेवा और स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठजनों का शाल और श्रीफल से सम्मान कर उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महामंत्री सुधीर कोल्हे, मनीष चौरठ, आदित्य पांडे, राहुल प्रजापत, राजकुमार शर्मा, भूपेंद्र चौहान, संध्या राधाकिशन जायसवाल, राजू मेहरा, कमलेश तिवारी, युगल पवार मौजूद थे।
करोड़ों के विकास कार्य की सौगात
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 19 में करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शुभारंभ किया गया। बूथ क्रमांक 26 पर लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य, बूथ क्रमांक 7 पर लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से स्टार्म वाटर लाइन निर्माण, बूथ क्रमांक 21 में भगतसिंह नगर में 80 लाख रुपए की लागत से रोड एवं ड्रेनेज कार्य, बूथ क्रमांक 22 खेड़ापति मंदिर क्षेत्र में 50 लाख रुपए की लागत से सेंट्रल डिवाइडर निर्माण तथा बूथ क्रमांक 16 पर लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से सडक़, ड्रेनेज, पुलिया और रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved