इंदौर। विधानसभा दो के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी आज कोरोना पॉजिटिव हो गए। मेंदोला लॉक डाउन लगते से ही समाज सेवा में सक्रिय थे और उसके बाद उप चुनाव में उन्हें चुनाव प्रभारी की जवाबदारी दी थी। कई भीड़ भरी सभा में और जनसंपर्क में वे शामिल रहे, लेकिन अपने आप को कोरोना से बचाने में कामयाब रहे। अब जब सबकुछ सामान्य है तब वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। फिलहाल वे बॉम्बे अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उनके नजदीकियों का कहना है कि वे सामान्य है, लेकिन जांच करवाई थी वह पॉजिटिव आई।इसलिए एहतियात के तौर पर वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved