img-fluid

mendhar : ‘पहले यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे, अब वही मुल्क पीएम मोदी से डरता है’- अमित शाह

September 21, 2024

श्रीनगर. केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने पुंछ ज़िले के मेंढर (mendhar) विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा (Election Mass) को संबोधित करते हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस तथा पीडीपी पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा कि ये चुनाव, जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है.


अमित शाह ने कहा कि अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार, इन तीनों परिवारों ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था. उन्होंने कहा कि अगर 2014 में मोदी जी की सरकार न आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते.

अमित शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी फैलाई. आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है. यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया है’

पाकिस्तान से डरते थे यहां के आका

शाह ने कहा, ’90 के दशक में जम्मू कश्मीर में कितनी गोलीबारी होती थी, याद है न आपको… अब गोलीबारी होती है क्या? पहले यहां गोलीबारी इसलिए होती थी, क्योंकि पहले यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे, अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से डरता है. इनकी हिम्मत नहीं है गोलीबारी करने की और अगर इन्होंने गोलीबारी की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.’

‘हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे’

सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार के आने बाद ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिला. जब मैंने बिल पेश किया, तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने विरोध किया और यहां गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू किया. जब मैं राजौरी आया था, तब मैंने वादा किया था कि हम गुर्जर भाइयों के आरक्षण को कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे… और हमने आपना वो वादा निभाया. इन लोगों ने (कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस) कहा है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि हम (भाजपा) कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे.’

Share:

इजरायल ने हमास के साथ युद्धविराम के लिए रखा नया प्रस्ताव, याह्या सिनवार को 'सुरक्षित' निकलने का ऑफर

Sat Sep 21 , 2024
तेल अवीव। इजरायली पीएम (israeli pm) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) के सलाहकार ने अमरिकी राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन (Biden administration) के सामने हमास (Hamas) के साथ युद्धविराम (ceasefire) और बंधकों की रिहाई के लिए एक नया समझौता प्रस्ताव पेश किया है। ये पेशकश ऐसे समय की गई है, जब लेबनान में पेजर विस्फोट के बाद हिजबुल्लाह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved