• img-fluid

    अश्लील वीडियो देखने वाले मर्द नहीं कर पाते Kiss, जानें कौन है ये एक्‍ट्रेस जिसने ये बात कही

  • February 12, 2022

    मुंबई। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में सोफिया हयात (Sofia Hayat) नजर आई थीं. इसके अलावा सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने अपने बयानों और बोल्ड वीडियोज (bold videos) की वजह से भी सुर्खियों मे रहीं. लेकिन अचानक संन्यास लेकर उन्होंने सबको चौंका दिया. अब एक बार फिर वो अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
    टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ (TV reality show ‘Bigg Boss 7’) से मशहूर हुईं सोफिया हयात (Sofia Hayat) केवल अपनी सनसनीखेज तस्वीरों ही नहीं बल्कि विवादित बयानों के कारण भी चर्चा में रहती हैं. पिछली बार सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने सलमान खान(Salman Khan) और करण जौहर (Karan johar) जैसे सिलेब्स पर काफी आरोप लगाए थे. अब वह अपने एक हालिया बोल्ड बयान के कारण चर्चा में हैं.



    दरअसल सोफिया (Sofia Hayat) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पुरुष Kiss करना नहीं जानते हैं क्योंकि वे पोर्न बहुत देखते हैं. अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए सोफिया ने कहा, ‘मैं जब 18 साल की थी तब स्कूल में मैंने एक लड़के को किस किया था. उसने मेरी आंखों में देखा और वह मेरे नजदीक आ गया. मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही थी लेकिन उसे पता था. मुझे याद है कि यह मुझे पसंद नहीं आया था. वह बहुत गंदा था.’
    सोफिया (Sofia Hayat) ने आगे बताया, ‘उसने मेरे मुंह में अपनी जीभ साफ की और यह बहुत भयानक था. मुझे इस बारे में याद है. बाद में, मैं एक व्यक्ति से मिली जो बहुत अच्छे तरीके से किस कर सकता था और यह बहुत स्वीट था. मुझे ऐसी स्वीट किस ही अच्छी लगती हैं जिसमें बहुत सारी ऊर्जा और कामुकता हो. मुझे लगता है कि पुरुष ठीक से किस करना ही नहीं जानते हैं. शायद इसलिए क्योंकि वे पॉर्न बहुत देखते हैं.’
    सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने यह भी बताया कि उन्हें किस करने में क्या चीज पसंद नहीं आती है. सोफिया ने कहा, ‘अगर कोई आदमी दिमाग में हवस के साथ आपको किस करता है तो यह एकदम बकवास किस होगी. महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा ऊर्जा महसूस होती है. हमें पता चल जाता है कि पुरुष कब किस करने के लिए बेकरार रहता है. अगर कोई पुरुष किसी महिला को ऐसे किस करता है जैसे कि वह रानी है तो वह महिला खुद को रानी जैसा ही महसूस करेगी.’

    Share:

    पूल के अंदर ऐसी हरकत करने लगे रितेश, राखी सावंत ने चुपके से बना लिया वीडियो, देखें

    Sat Feb 12 , 2022
    मुंबई। टीवी की ड्रामा क्वीन(TV drama queen) राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के बाद अब वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खूब एंटरटेन कर रही (Entertaining the fans a lot) हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर फनी पोस्ट शेयर करती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved