• img-fluid

    पुरुष इन लक्षणों को भूलकर भी करें अनदेखा, कैंसर का हो सकता है संकेत

  • October 29, 2024

    नई दिल्ली. हर साल लाखों लोगों की मौत सिर्फ कैंसर से होती है. कैंसर का इलाज काफी लंबा चलता है और कई लोग अपनी इससे अपनी जिंदगी की जंग हार जाते हैं. शुरुआती स्टेज में ही इसके लक्षणों की पहचान कर इस गंभीर होने से रोका जा सकता है. आइए जानते हैं कि पुरुषों को कैंसर (Cancer Symptoms in Men) से जुड़े किन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

    पेशाब में दिक्कत-
    कुछ पुरुषों (men) में उम्र बढ़ने के साथ पेशाब से जुड़ी दिक्कत बढ़ जाती है. आपको रात में बार-बार बाथरूम जाने की जरूरत पड़ती है. कई बार पेशाब कंट्रोल (urine control) भी नहीं हो पाता है. पेशाब के समय जलन महसूस होती है और कभी-कभी इससे खून भी आने लगता है. प्रोस्टेट ग्लैंड (prostate gland) के बढ़ जाने की वजह से ये लक्षण महसूस होते हैं. ये प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) भी हो सकता है. ऐसी कोई भी दिक्कत महसूस होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. वो आपके खून या प्रोस्टेट की जांच करा सकते हैं.

    स्किन में बदलाव-
    अगर आपकी स्किन पर तिल या मस्सा (mole or wart) है तो इसके आकार या रंग में बदलाव आ सकता है. स्किन पर कुछ धब्बे अचानक दिख सकते हैं. अगर आपको कुछ भी ऐसा दिखता है तो बिना लापरवाही किए डॉक्टर से मिलें. ये स्किन कैंसर (skin cancer) का लक्षण हो सकता है. डॉक्टर आपका बायोप्सी कराने की सलाह दे सकता है.


    निगलने में दिक्कत-
    कैंसर की वजह से कुछ लोगों को समय-समय पर निगलने में दिक्कत महसूस होती है. अगर निगलने में दिक्कत के साथ-साथ आपका वजन भी अचानक से कम हो रहा है या उल्टी हो रही है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. वो आपको गले या पेट के कैंसर की जांच कर सकता है. गले की जांच के लिए आपका बेरियम एक्स-रे किया जा सकता है.

    सीने में जलन-
    अगर आपको अक्सर सीने में जलन महसूस होती है और डाइट में बदलाव के बाद भी ये जलन कम नहीं होती है तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए. सीने में बहुत ज्यादा जलन पेट या गले के कैंसर से जुड़ा हो सकता है. इसलिए बिना समय गंवाए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

    मुंह में बदलाव-
    अगर आप स्मोकिंग (Smoking) करते हैं या फिर तंबाकू खाते हैं तो आपको माउथ कैंसर ( Mouth cancer) होने की संभावना सबसे ज्यादा है. इसकी वजह से आपके मुंह में और होठों पर पर सफेद, लाल, भूरे या पीले रंग के धब्बे नजर आ सकते हैं. आपको मुंह में एक घाव भी महसूस हो सकता है जो अल्सर जैसा दिखाई देता है. डॉक्टर आपको टेस्ट और ट्रीटमेंट की सलाह दे सकता है.

    तेजी से वजन घटना-
    बिना कोई कोशिश किए भी आपका वेट लॉस तेजी से हो रहा है तो ये स्ट्रेस या फिर थायरॉइड की वजह से हो सकता है. इन समस्या के बिना भी अगर आपका वजन तेजी से कम ह रहा है तो ये पैंक्रियाज, पेट या फिर लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है. ब्लड टेस्ट के जरिए इसकी सही जानकारी मिल सकती है.

    टेस्टिकल्स में बदलाव-
    हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार टेस्टिकल में गांठ, भारीपन या कोई भी बदलाव दिखने पर देरी नहीं करनी चाहिए. सही समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज भी किया जा सकता है. इसे पता लगाने के लिए डॉक्टर आपका ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करा सकते हैं.

    छाती में बदलाव-
    छाती में किसी तरह का गांठ महसूस होना पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है. आमतौर पर पुरुष ब्रेस्ट से जुड़े इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से इसका पता बहुत एडवांस स्टेड पर जाकर चलता है. डॉक्टर्स का कहना है कि पुरुषों को गांठ से जुड़े किसी भी लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

    थकान-
    कई प्रकार के कैंसर में बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है. पूरा आराम करने के बाद भी ये थकान नहीं दूर होती है. ये थकावट बहुत काम के बाद वाली थकान से अलग होती है. अगर आपको भी इस तरह की बहुत ज्यादा थकान लगती है और इसकी वजह से आप अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

    बहुत ज्यादा खांसी आना-
    ज्यादा खांसी(cough too much) आमतौर पर कैंसर का लक्षण नहीं है और ये 3-4 सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाता है. हालांकि, अगर आपकी खांसी 4 सप्ताह के बाद भी रहती है और इसके साथ ही आपको सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होती है तो ये लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है. इसके लिए डॉक्टर आपका एक्स-रे करा सकता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

    Share:

    दिल के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी है ये फल और सब्जियां, हेल्दी रखने के साथ देते हैं कई फायदें

    Tue Oct 29 , 2024
    नई दिल्‍ली. दिल की बीमारी, हाई-ब्लड प्रेशर (high blood pressure) और स्ट्रोक जैसी बीमारियों के बढ़ने की बड़ी वजह हमारी लाइफस्टाइल है. खाने-पीने में लापरवाही के गंभीर परिणाम हमें बाद में भुगतने पड़ते हैं. अगर आप बहुत ज्यादा असंतुलित खाना खाते हैं तो इससे कोलेस्ट्रोल (cholesterol) बढ़ने लगता है. जिसकी वजह से हार्ट अटैक जैसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved