• img-fluid

    सहमति संबंध में शादी न होने पर क्रूरता के लिए पुरुष दोषी नहीं: केरला HC

  • October 17, 2023

    कोच्चि (Kochi)। केरल हाईकोर्ट (Kerala High court ) ने कहा कि यदि सिर्फ सहमति संबंध (Consensual relationship only.) हो और शादी नहीं (not marriage) हुई हो तो आईपीसी की धारा 498ए (Section 498A of IPC) के तहत किसी पुरुष या उसके रिश्तेदारों को किसी महिला के प्रति क्रूरता (Cruelty towards women) के लिए दोषी नहीं ठहराया (not guilty) जा सकता है।


    आईपीसी की धारा 498ए किसी महिला के पति या पति के रिश्तेदार के लिए सजा का प्रावधान करती है जो उसके साथ क्रूरता करता है। जस्टिस सोफी थॉमस ने 20 साल पहले आईपीसी की धारा 498ए और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत अपराध के लिए एक व्यक्ति और उसके भाई की दोषसिद्धि और सजा को रद्द कर दिया। उन्हें तब दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई जब उस व्यक्ति की लिवइन पार्टनर ने 1997 में आत्महत्या कर ली थी।

    धारा 498ए के तहत दोषी ठहराना गलती
    हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रायल और अपीलीय अदालतों ने पुनरीक्षण याचिकाकर्ताओं (आदमी और उसके परिवार) को धारा 498ए के तहत दोषी ठहराने और उन्हें अपराध के लिए सजा देने में गलती की।

    मौजूदा मामले में जोड़े के बीच विवाह नहीं हुआ था और उन्होंने विवाह समझौते के आधार पर एक साथ रहना शुरू कर दिया था, जिसकी कानून की नजर में कोई कानूनी पवित्रता नहीं है। उन्हें सहमति संबंध में रहने वालों की तरह ही देखा जाना चाहिए। वे पति-पत्नी नहीं थे।

    Share:

    युद्ध के बीच Hamas का बड़ा बयान, कहा - Israel सरकार की धमकियों से हम नहीं डरते

    Tue Oct 17 , 2023
    जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल हमास (Israel Hamas War) के खिलाफ पिछले 10 दिनों से युद्ध जारी है, जिसमें हजारों लोगों की मौत (Thousands people Death) हो गई है। इस बीच आतंकी संगठन हमास (Terrorist organization Hamas) ने बड़ा बयान दिया है। हमास का कहना है कि वह इस्राइल सरकार की धमकियों (Israeli government threats) से नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved