img-fluid

अंधेरे में निकलते हैं मर्द, पसंद की लड़की के कमरे में जबरन करते हैं एंट्री! यहां शादी की विचित्र है परंपरा

January 17, 2023

डेस्क: दुनिया में जितने देश है, उतने रिवाज हैं. हर देश के लोग अपनी सालों पुरानी परंपराओं का पालन आज भी किए जा रहे हैं. कुछ परंपराएं वक्त के साथ दुनिया से गायब होती जा रही हैं. हालांकि, लोग बहुत से लोग आज भी उनका पालन करते हैं. ऐसी ही एक परंपरा भूटान (Bhutan marriage tradition) में है जहां शादी करने के लिए मर्द अपनी इच्छानुसार लड़की खोजते हैं पर उसकी खोज वो रात में करते हैं.

सीएन ट्रैवलर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस मान्यता का नाम बोमेना (Bomena tradition in Bhutan) है जिसका अर्थ होता है नाइट हंटिंग (Night Hunting) यानी रात में शिकार करना. आप सोचेंगे कि शिकार करना, शादी से जुड़ी परंपरा कैसे हो सकती है! दरअसल, ये विवादित परंपरा में मर्द, महिलाओं का ‘शिकार’ करते हैं. शिकार शब्द औरतों के लिए इस्तेमाल करना तो गलत है, पर इस परंपरा में लड़की खोजने को शिकार करने के समान ही देखा जाता है.

युवतियों के कमरे में जबरन घुसते हैं मर्द
रिपोर्ट के तहत ये परंपरा भूटान के पूर्वी और मध्य इलाकों में ज्यादा हुआ करती थी पर अब कम प्रचलित है. युवक पहले से ही युवतियों से रोमांस की और रिश्तों को आगे तक ले जाने की इच्छा जता देते थे. फिर वो रात में अपने घर से निकलते थे और युवतियों के घर पहुंच जाते थे. यूं तो लड़कियां अपने माता-पिता के साथ ही सोती थीं पर युवक से मिलने के लिए वो या तो पहले ही दूसरे कमरे में सो जाया करती थीं या फिर मां-बाप के सो जाने के बाद वो दूसरे कमरे में आ जाती थीं.


अब अगर उन्हें युवक का आना पसंद होता था, तो वो उसे कमरे में प्रवेश करने देती थीं और उनके साथ संबंध बना लेती थीं. अगले दिन सुबह जब युवक, युवती के साथ उसके कमरे में नजर आता था, तो माता-पिता उसे उसका पति मानकर शादी कर दिया करते थे. वहीं अगर युवती को लड़के का आना पसंद नहीं आया, तो वो शोर मचाने लगती थी और परिवार के लोग लड़के को खदेड़ दिया करते थे. युवक-युवतियों के बीच अधिकतर संबंध आपसी सहमती से ही बना करते थे.

परंपरा के नाम पर होने लगा था अपराध
अब ये परंपरा कम देखने को मिलती है क्योंकि इससे कई कुरीतियां भी भूटान के समाज में फैलने लगी थीं. कम उम्र में प्रेग्नेंसी, बीमारियां, रेप, मां-बाप द्वारा लड़के को ना अपनाना और लड़की का त्याग कर देना आम हो चुका था. इसके अलावा अमीर या अधिकारी लोग जब गांव में आते थे, जहां इन परंपराओं को माना जाता था, तो वो अपने रसूख का गलत फायदा उठाकर युवतियों को प्रताड़ित किया करते थे.

Share:

'गदर 2' के सेट लीक हुआ पहला VIDEO, जलती गाड़ियों के बीच दिखा तारा सिंह

Tue Jan 17 , 2023
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर’ जब साल 2001 में सिनेमाघरों में आई थी, तो आलम ये था कि उन दिनों फिल्म की टिक्ट के लिए मारामारी हो रही थी. उस दौरान सिंगल पर्दे वाले थिएटर का दौर था, जिस वजह से दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में सीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved