img-fluid

3 नई मेमू ट्रेन प्रारंभ, MP में निरंतर बढ़ रही है रेल, सड़क व फोन कनेक्टिविटी

August 13, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में आमजन की सुविधा के लिए तीन नई मेमू (Main Line Electric Multiple Unit) ट्रेन आज प्रारंभ की जा रही हैं। ये ट्रेन्स जी.पी.एस., डिजिटल डिस्पले, सी.सी.टी.वी., बॉयो टॉयलेट आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी। इनके माध्यम से आमजन तेज गति से सुविधापूर्ण यात्रा कर सकेंगे। खासतौर से रोज आने-जाने वालों के लिए ये अत्यंत उपयोगी होंगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेल, सड़क एवं फोन कनेक्टिविटी निरंतर बढ़ रही है। भारत में 67 हजार किलोमीटर से अधिक रेल नेटवर्क तथा 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेन एवं 8 हजार मालगाड़ियाँ हैं। मध्यप्रदेश में लगभग 700 से अधिक रेलवे स्टेशन और 4 हजार 800 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है। प्रदेश में रेल सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन भी क्षेत्र के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अंतर्गत तीन नई मेमू ट्रेन्स सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी-बीना को हरी झण्डी देकर रवाना किया। मुख्य कार्यक्रम सतना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा, सांसद श्री गणेश सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक श्री शरदेंदु तिवारी, लोकेन्द्र पाराशर, अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा, डी.आर.एम.  संजय विश्वास आदि उपस्थित थे।

भारतीय रेल में बैठकर होता है, विविधता में एकता का दर्शन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारतीय रेल में बैठकर हमारी विविधता में एकता की संस्कृति के दर्शन होते हैं। भारतीय रेल कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में बाँधती हैं। मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति के कारण उत्तर से दक्षिण तथा पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें यहाँ से होकर गुजरती हैं।

विकास के पर्याय हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान

सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तेज गति से विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास के पर्याय बन गए हैं। आज तीन नई मेमू ट्रेन प्रारंभ हुई हैं, जो कि आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी। इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री तथा मुख्यमंत्री तीनों बधाई के पात्र हैं।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं ये ट्रेन

सांसद गणेशसिंह ने कहा कि ये मेमू ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इनमें यात्री सूचना प्रणाली, जी.पी.एस., सी.सी.टी.वी., बॉयो टॉयलेट आदि सुविधाएँ हैं। इनकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। प्रत्येक ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे, जिनमें 650 यात्री बैठकर यात्रा कर सकेंगे। ये सभी ट्रेन अनारक्षित होंगी तथा बीच के सभी स्टेशनों पर रूकेंगी।

Share:

भोपाल में 24 घन्टे 7 दिन चलने वाले टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ

Fri Aug 13 , 2021
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने नरेला विधानसभा में करोंद क्षेत्र के सरदार पटेल स्कूल (Sardar Patel School) में केयर संस्था के सहयोग से 24 घन्टे 7 दिन चलने वाले टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ किया। मंत्री सारंग ने बताया कि यहाँ दोनों प्रकार की वेक्सीन उपलब्ध है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved