• img-fluid

    पशुधन निर्यात विधेयक पारित नहीं हो इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा

  • June 18, 2023

    • शहर के हिंदू संगठन सकल समाज ने सौंपा ज्ञापन

    आष्टा। आज तहसील कार्यालय में शहर के हिंदू संगठनों ने पशुधन निर्यात विधेयक पारित नहीं हो इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सोते समय शहर के हिंदू संगठन सकल समाज के प्रमुख एवं नागरिक मौजूद रहे ।
    बता दे की भारत सरकार के द्वारा 7 /6/ 2023 के द्वारा सूचित किए गए पशुधन निर्यात विधेयक को निरस्त करने के संबंध में आज हिंदू उत्सव समिति के नेतृत्व में सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष गणों गौ सेवा प्रमुख और हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम से तहसीलदार नीलिमा परसाडिया को सौंपा ज्ञापन का वाचन करते हुए हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो प्रस्तावित बिल आश्चर्यजनक रूप से मवेशियों और जानवरों को कमोडिटी के रूप में परिभाषित करता है और उनको लाइव स्टॉक एक्सपोर्ट करने को कानूनी जामा पहनाना चाहता है जिंदा पशु पक्षियों एवं मवेशियों को हेराफेरी कर उनके एक्सपोर्ट को इस तरह से पोस्ट करना संविधान के प्रावधानों में भावना के खिलाफ है वर्तमान में दुनिया भर में जिंदा पशुओं पर चोट की प्रथा की आलोचना कर जिंदा पशुओं को एक्सपोर्ट को बंद करने की मांग की जा रही है इस विधेयक के पारित होने से राष्ट्रीय पशु संपत्ति के हितों पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जबकि भारत से बड़े पैमाने पर मांस निर्यात के चलते पशु पक्षी वर्ग तो पहले से ही सरकार और इसकी मशीनरी की घोर उपेक्षा एवं उदासीनता का शिकार है वही सरकारी स्तर पर कहीं पर तो उनके शोषण को रोकने की सीमा रेखा हो विधायकों की जागरूकता के लिए इस प्रस्तावित विधेयक को प्रिंट मीडिया के माध्यम से उचित प्रसाद दिया जाना चाहिए था जोकि सरकार ने नहीं किया इसके साथ ही हित धारकों द्वारा अपने सुझाव और टिप्पणियां प्रस्तुत करने के लिए भी सामान्यत: 60 दिनों का समय दिया जाता है पर आपने इसके लिए केवल 10 दिनों का समय दिया जो कि ना काफी है आज इस अवसर पर आष्टा सकल समाज के अध्यक्ष सुरेश सुराना सहित सभी समाज के अध्यक्ष गण उपस्थित थे।


    प्रस्तावित विधेयक को रद्द किया जाए: सुराणा
    आष्टा सकल समाज के अध्यक्ष सुरेश सुराना ने प्रस्तावित विधेयक को तुरंत रद्द करने एवं नया विधेयक लागू करने की मांग की और कहा कि इस अध्यादेश का पारित होना हमारी संस्कृति के विरुद्ध है जो पूर्ण रूप से अनुचित है सभी समाज इसका पुरजोर विरोध करते हैं सभी का आभार महासंघ के अध्यक्ष रुपेश राठौर ने किया ।

    ज्ञापन सौंपने वालों में यह भी रहे मौजूद
    ज्ञापन सौंपने वालों में गौशाला प्रमुख राजेश मेवाड़ा , कालू सोनी ,दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद जैन ,श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष पवन सुराणा, पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ,अखंड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिनेश शर्मा , नरेंद्र गंगवाल ,मारवाड़ी छिपा समाज के अध्यक्ष मनीष डोंगरे , मुकेश बडजात्या, पंकज नाकोड़ा, नितिन सुराणा, राहुल धारीवाल, सुरेश जैन, मोंटी कोरी, दिलीप सेठी , सुरेंद्र पोरवाल, मुकेश जैन, हेमंत जैन, संतोष जैन, शरद जैन ,संदीप जैन, अक्षय जैन, आलोक बोहरा ,अतुल जैन ,राहुल चतरमुथा, अभिषेक जैन, प्रशांत जैन ,अरिहंत जैन, जितेंद्र राठौर, भविष्य मेवाड़ा ,मोहित शर्मा, राम वर्मा , पारस जैन ,विकास जैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

    Share:

    भू-अर्जन प्रकरण में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले के विरुद्ध FIR दर्ज

    Sun Jun 18 , 2023
    श्यामपुर कृषक लगभग 5 करोड़ रूपए का लाभ लेने फर्जी दस्तावेज बनाए एसडीएम द्वारा की गई गहन जांच में इस मामले का हुआ खुलासा सीहोर। फर्जी डायवर्सन के मामले में थाना कोतवाली सीहोर द्वारा श्यामपुर निवासी जुगलकिशोर पाटीदार आत्मज स्वर्गीय नर्बदा प्रसाद पाटीदार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पाटीदार द्वारा नेशनल हाईवे के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved