img-fluid

पुरानी पेंशन बहाली के लिये मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन..27 को जिले में रैली

March 25, 2022

महिदपुर। संयुक्त मोर्चा द्वारा ब्लॉक महिदपुर में बुधवार को पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा अब जिला मुख्यालय पर 27 मार्च को रैली निकाली जाएगी। राज्य शिक्षक संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ, पेंशन बहाली संघ, पी.एच.ई., पंचायत सचिव संघ द्वारा संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कैलाशचन्द्र ठाकुर को सौंपा गया। मोहम्मद सलीम नागौरी ने बताया कि ज्ञापन में मांगी की गई है कि मुख्यमंत्री ने हमेशा कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है।


संयुक्त मोर्चा आपसे अपेक्षा रखता है कि 1 जनवरी 2005 से बंद की गई पुरानी पेंशन से वंचित सभी अधिकारी, कर्मचारियों को म.प्र. सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार जस की तस पुरानी पेंशन बहाल की जाए। साथ ही नवीन शैक्षणिक संवर्ग में वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य किये जाने, ग्रेच्युटी, क्रमोन्नति व अन्य लाभ प्रदान किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष सुषमा खेमसरा, शोभाराम राठौर, मुजम्मिल हुसैन नागौरी, कमलसिंह पंवार, देवीसिंह पंवार, रामलाल चौहान आदि के साथ सैकड़ों कर्मचारी उत्कृष्ट विद्यालय से रैली के रुप में तहसील कार्यालय पहुंचे एवं ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन शोभाराम राठौर द्वारा किया गया। अगले चरण में 27 मार्च रविवार को जिला स्तर पर विशाल रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Share:

शहर के अवैध निर्माणों को वैध करने के लिए 30 जून का समय

Fri Mar 25 , 2022
उज्जैन। अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की तैयारियाँ की जा रही है। शहर में तेजी से अवैध निर्माण हो रहे हैं। शासन ने भी अवैध निर्माणों को वैध कराने के लिए 30 जून तक का समय देते हुए कम्पाउंडिंग में 20 प्रतिशत तक की छूट निर्धारित की है। अपर आयुक्त ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved