पाटन। यह साल किसानों की बर्बादी वाला रहा पूर्व मटर और अब ओलों ने पूरा बर्बाद कर दिया है। पाटन विधान सभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें पूर्णत: नष्ट हो गयी, जिससे आगामी समय में किसानों को आर्थिक तंगी एवं अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह, राजेश तिवारी, दुर्गेश पटेल, शिवराम पटेल के नेतृत्व में 4 सूत्रीय मांगो को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें प्रभावित क्षेत्रो का तत्काल मुआयना कराकर प्रभावित किसानों को 20,000 रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाने की मांग की। साथ ही बैंक ऋण वसूली पर तत्काल रोक लगाने, इस वर्ष का ब्याज माफ करने, बिजली बिल वसूली पर रोक लगाने की भी मांग की। इस दौरान राजकिशोर पटेल, मनीष पटेल, अरविंद सिंह, उजयार सिंह, संजय यादव, राजेश मिश्रा, जित्तू पाठक आदि अन्य उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved