सीहोर। शनिवार को सांसद साधवी प्रज्ञा ठाकुर को सीहोर में कोराना काल के समय से बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू कराने के साथ ही अन्य आवश्यक टे्रनों का सीहोर रेल्वे स्टेशन पर स्टापेज कराने के स बंध में नगर के वरिष्ठजनों ने एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सीहोर वासियों ने मांग की है कि सीहोर स्टेशन पर बढय़ात्रियों की संख्या को दृष्टिगत् रखते हुए सीहोर स्टेशन पर सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टापेज हो, चुकि सीहोर मु यालय स्टेशन जिले का बड़ा स्टेशन है।
यात्री हो रहे परेशान
हाल ही में पुर्ननिर्माण भी हुआ है, सीहोर नगर में देश-विदेश से गण्ेाश मंदिर, कुबरेश्वरधाम के लिये बड़ी सं या में धर्मावल िबयों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है, परन्तु सीहोर रेल्वे स्टेशन में पर कई आवश्यक ट्रेनों का स्टापेज नही होने से इन यात्रियों को काफी परेशानी आ रही है। जिसके कारण सीहोर नगर की छबि भी धुमिल हो रही है।
सभी ट्रेनों का स्टॉपेज किया जाए
ाातव्य है कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर रेल्वे स्थाई समिति की सदस्य भी है और उनसे उ मीद है कि वह हमारी मांग को शीघ्र ही पूर्ण कराते हुए सभी आवश्यक ट्रेनों का स्टापेज सीहोर स्टेशन पर करायेंगी। ज्ञापन स्वीकारते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही ट्रेनों का स्टापेज कराया जावेगा।
ये रहे मौजूद
सौंपने वालों में प्रमुख रूप भाजपा किसान मोर्चा के नगर मंत्री जितेन्द्र चौरसिया, गल्ला व्यापारी रमेश चन्द्र साहू, दिलीप शाह, दिलीप खण्डेलवाल, मनीश साहू, पप्पु यादव, सतीष साहू, महेन्द्र शर्मा, बाबूलाल मेवाड़ा, मुन्ना सरकार, भगवानदास मकरिया, सुरेश त्यागी, रामदास साहू, जितेन्द्र साहू, धर्मेन्द्र साहू सहित बड़ी सं या में सीहोर के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved