• img-fluid

    रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

  • June 04, 2023

    • सीहोर धार्मिक स्थल होने के कारण यहां बढ़ रही लोगों की संख्या

    सीहोर। शनिवार को सांसद साधवी प्रज्ञा ठाकुर को सीहोर में कोराना काल के समय से बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू कराने के साथ ही अन्य आवश्यक टे्रनों का सीहोर रेल्वे स्टेशन पर स्टापेज कराने के स बंध में नगर के वरिष्ठजनों ने एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सीहोर वासियों ने मांग की है कि सीहोर स्टेशन पर बढय़ात्रियों की संख्या को दृष्टिगत् रखते हुए सीहोर स्टेशन पर सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टापेज हो, चुकि सीहोर मु यालय स्टेशन जिले का बड़ा स्टेशन है।

    यात्री हो रहे परेशान
    हाल ही में पुर्ननिर्माण भी हुआ है, सीहोर नगर में देश-विदेश से गण्ेाश मंदिर, कुबरेश्वरधाम के लिये बड़ी सं या में धर्मावल िबयों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है, परन्तु सीहोर रेल्वे स्टेशन में पर कई आवश्यक ट्रेनों का स्टापेज नही होने से इन यात्रियों को काफी परेशानी आ रही है। जिसके कारण सीहोर नगर की छबि भी धुमिल हो रही है।


    सभी ट्रेनों का स्टॉपेज किया जाए
    ाातव्य है कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर रेल्वे स्थाई समिति की सदस्य भी है और उनसे उ मीद है कि वह हमारी मांग को शीघ्र ही पूर्ण कराते हुए सभी आवश्यक ट्रेनों का स्टापेज सीहोर स्टेशन पर करायेंगी। ज्ञापन स्वीकारते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही ट्रेनों का स्टापेज कराया जावेगा।

    ये रहे मौजूद
    सौंपने वालों में प्रमुख रूप भाजपा किसान मोर्चा के नगर मंत्री जितेन्द्र चौरसिया, गल्ला व्यापारी रमेश चन्द्र साहू, दिलीप शाह, दिलीप खण्डेलवाल, मनीश साहू, पप्पु यादव, सतीष साहू, महेन्द्र शर्मा, बाबूलाल मेवाड़ा, मुन्ना सरकार, भगवानदास मकरिया, सुरेश त्यागी, रामदास साहू, जितेन्द्र साहू, धर्मेन्द्र साहू सहित बड़ी सं या में सीहोर के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

    Share:

    आईएएस बनने पर ऋषभ एवं आयुषी का स्वागत करने के लिए पूरा शहर उमड़ गया..निकला जुलूस

    Sun Jun 4 , 2023
    महिदपुर। जिले के महिदपुर में शनिवार को आईएएस बनकर लौटे ऋषभ रूनवाल और महिदपुर में अपने मामा के घर रहने वाली आयुषी जैन का शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। साथ ही जैन समाज द्वारा उनका बहुमान भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved