गंजबासौदा। रेल्वे अप डाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेल मंत्रालय के नाम स्थानीय स्टेशन प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी किए जाने की मांग की गई है। सौंपे गऐ ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रेन क्रमांक 22165 एवं 22166 भोपाल से सिंगरौली से भोपाल के मध्य चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को डेली चलाया जाए। जिससे मध्यप्रदेश के कई जिलों से राजधानी आने वाले सेवा कर्मियों व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इसका लाभ मिल सकेगा एवं रेलवे को राजस्व की प्राप्ती होगी, ट्रेन क्रमांक 51824 एवं 51828 झांसी इटारसी पैसेंजर को पुन: प्रारंभ किया जाए इस पैसेजर से ग्रामीण कस्बे के छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ होगा एवं कम दूरी की यात्रा करने वाले रेलयात्री लाभान्वित होगे, गंजबासौदा से अयोध्या के लिए जाने वाली कोई ट्रेन नहीं है। जिले में रघुवंशी समाज के लोग बड़ी मात्रा में निवास करते हैं। हम सबके आराध्य देव भगवान श्री राम जी के दर्शन हेतु अयोध्या जाने के लिए सीधी ट्रेन ना होने से अन्य स्टेशन तक जाना पडता है अत: गाड़ी क्रमांक 15023 एवं 15024 साप्ताहिक गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव गंजबासौदा, विदिशा में कराया जाऐ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved