• img-fluid

    शिक्षक संयुक्त मोर्चा कल्याण समिति द्वारा 7 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • August 27, 2024

    भोपाल : शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की विसंगति पूर्ण कार्यवाही की श्रृंखला में एक और इजाफा अतिशेष शिक्षकों की सूची में फिर से किया गया। जिससे शिक्षकों के बीच अत्यधिक आक्रोश है। इस तारतम में विसंगतियों के प्रति ध्यान आकर्षण हेतु श्रीमान शिक्षा मंत्री महोदय मध्य प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन को ज्ञापन सोपा।

    उच्च पदों पर अभी जाईनिग और रिलीविग हो नही पाई,कई शिक्षको के आदेश भी जारी नही हो सके। जो उच्च पद से रिलिव हुए वे पद भी भरे हुये पाये गये।जिनको कोई बीमारी नही उनको कैंसर ब्रेन ट्यूमर पेशेटें बता दिया। विकलांग कोटे में भर्ती को अतिशेष बता दिया। छात्र मेपिंग भी पुरी नही हुई, पोर्टल भी अपडेट नही हुआ।दस दिन पहले उच्च पदों पर पदस्थ शिक्षको को अतिशेष बता कर 28 अगस्त को कर रहे हैं काऊस्लिग।


    उक्त सभी विसंगतियों को लेकर27अगस्त मंगलवार कोदोपहर 3 बजेसयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर, के माध्यम से ज्ञापन दिया ।मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री हरीश बोयत जिला अध्यक्ष आर के शर्मा, शासकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री अशोक मालवीय जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव, संभागीय अध्यक्ष आनंद हडिया नगर अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे, राजकुमार पांडे एवं भिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी अपाक्स अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव, आदि ने दिनाक 28अगस्त को होने वाली काऊस्लिग को स्थगित कर जारी की गई सुची में सुधार एवम उच्च पदों के प्रभार की प्रक्रिया पुर्ण होने के पश्चात् काऊस्लिग करवाने की मांग की हे।

    Share:

    दो थानों का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई बड़ी चोरियों को दे चुका है अंजाम

    Tue Aug 27 , 2024
    इंदौर : कनाडिया तथा रावजी बाजार थाना क्षेत्र के एक इनामी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कहीं बड़ी चोरियों की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मुसाखेड़ी चौराहे पर चोर गंजू उर्फ रितेश पिता सूरज चावरे खड़ा है। इस पर पुलिस रावजी बाजार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved