उज्जैन। अजाक्स संगठन द्वारा नेमावर हत्याकांड के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन आगमन पर ज्ञापन सौंपकर मामले में जाँच करने की मांग की गई।
संगठन द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद अनिल फिरोजिया को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष डॉ. रतनलाल परमार एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी ने बताया कि नेमावर आदिवासियों हत्या के विरोध में किए गए प्रदर्शन ज्ञापन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं पर षड्यंत्र पूर्वक पुलिस कार्रवाई में फंसाने के विरोध में तथा एसपी देवास द्वारा संगीन अपराध पर हत्याकांड के अपराधियों पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई। अजाक्स द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का विरोध किया गया। इस मौके पर खाचरौद तहसील अध्यक्ष भेरूसिंह परमार, हंसराज, हीरालाल अरवाल एवं अनेक अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। जानकारी मीडिया प्रभारी डीएल भीलवाड़ा ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved