उज्जैन। अपनी 17 सूत्रीय मांगों को कर्मचारी संगठनों ने रैली निकाली और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर को सौंपा। लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, म.प्र. तृतीयवर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, उज्जैन, म.प्र.़ लघु वेतन कर्मचारी संघ उज्जैन, म.प्र. शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ उज्जैन, म.प्र. पेंशनर एसोसिएशन उज्जैन के द्वारा कर्मचारियों की रैली निकाल कर मुख्य सचिव, म.शासन, भोपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि कृतिका भीमावद, संयुक्त कलेक्टर को मांगो का वाचन कर सौंपा गया। चित्रेश वाघे ने बताया कि इस अवसर पर सभा को देवेन्द्र व्यास, मानसिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, कमलेश्वर जायसवाल, विजय कुमार जैन ने संबोधित करते हुए शासन से मांग की है कि 17 सूत्रीय मांगो को अविलम्ब पूरा किया जावें अन्यथा 29 अप्रैल 2023 को नीलम पार्क, भोपाल में प्रांतव्यापी धरना दिया जावेगा एवं माह मई 2023 में अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved