डॉगी इंसान के सबसे सच्चे दोस्त कहे जाते हैं।इनमें वफादारी कूट-कूटकर भरी होती है। इनकी कई नस्लें हैं, जिसके हिसाब से इनका दाम तय होता है, लेकिन हम यहां डॉगी (Japanese dog Meme) की नहीं बल्कि उसकी मीम की बात कर रहे हैं। जापानी नस्ल के इस डॉगी (dog)की मीम की नीलामी ने सारे रिकॉर्ड (all records) तोड़ दिए हैं।
बताया जा रहा है कि ये मीम हाल ही नीलामी साइट जोरा (Zora) पर रखा गया था। यहां प्लीसरदाओ (Pleasrdao) द्वारा इस मीम की बोली 1,696.9 एथेरियम क्रिप्टो करेंसी यानी 29 करोड़ रुपये लगाई गई। इस मीम को कुत्ते के मालिक अत्सुको सातो द्वारा बेचा गया।
इस संबंध में अत्सुको सातो बताते हैं कि वह एक जापानी नर्सरी के शिक्षक हैं। इस मीम को उन्होंने 2013 में शेयर किया था जो इस कदर लोकप्रिय हुआ कि दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने इस मीम को लेकर मजाक के रूप में डॉगकॉइन नामक एक क्रिप्टो करेंसी बना दी। हालांकि वही क्रिप्टो अब बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। यही कारण है कि जापानी कुत्ते का ये मीम इतना महंगा बिका ह।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved