नई दिल्ली: देश के पहलवानों (wrestlers) को बड़ा झटका लगा है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (united world wrestling) ने भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता रद्द कर दी है. डब्ल्यूएफआई की सदस्यता 45 दिन में चुनाव ना करवा पाने की वजह से रद्द हुई. भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 12 अगस्त को होने थे, मगर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चुनाव पर रोक लगा दी थी. इससे पहले वर्ल्ड रेसलिंग ने भारती कुश्ती संघ को 45 के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा था, मगर 3 महीने बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं हो पाए. ऐसे में वर्ल्ड रेसलिंग ने एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती को सस्पेंड कर दिया है.
असम हाईकोर्ट (Assam High Court) भी चुनाव पर रोक लगा चुका है. चुनाव पहले 11 जुलाई को होने थे, मगर असम रेसलिंग एसोसिएशन (Assam Wrestling Association) ने अपनी मान्यता को लेकर कोर्ट पहुंच गई. जिस पर सुनवाई करते हुए असम हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी थी. भारतीय कुश्ती में पिछले कुछ महीनों से बवाल मचा हुआ है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया था, जिसके बाद खेल मंत्रालय (sports ministry) ने फेडरेशन के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद एडहॉक कमेटी फेडरेशन का काम संभाल रही थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved