img-fluid

भाकपा (माले) के सदस्यों ने हंगामा कर विपक्ष के नेता से माफी मांगने की मांग की बिहार विधानसभा में

March 16, 2023


पटना । बिहार विधानसभा में (In Bihar Legislative Assembly) गुरुवार को सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली पार्टी (Party Supporting the Government from Outside) भाकपा (माले) के सदस्यों (Members of the CPI (ML)) ने विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) विजय कुमार सिन्हा पर (On Vijay Kumar Sinha) सदन को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाते हुए (Accusing ‘Misleading’ the House) हंगामा कर (Created Ruckus) सदन से माफी मांगने की मांग की (Demanded An Apology from House) ।


सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन से बाहर विधानसभा गेट पर भाकपा माले के सदस्य एक बड़े बैनर के साथ एकत्रित हुए और विपक्ष के नेता विजय सिन्हा से माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तब भी भाकपा माले के सदस्य हंगामा करने लगे और वेल में आ गए। भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने आरोप लगाया कि सिन्हा ने कुछ दिनों पहले प्रवासियों पर हमला करने का एक ‘फर्जी’ वीडियो दिखाकर सदन को ‘गुमराह’ करने की कोशिश की थी।

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विपक्ष के नेता सिन्हा को इस मामले में बयान देने को कहा तब उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष चाहे तो वे किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। सिन्हा ने कहा कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह एक चाल है। इसके बाद अध्यक्ष ने भाकपा माले के सदस्यों को अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया और इसके बाद प्रश्नकाल जारी रहा

Share:

कॉमेडियन और AAP नेता पर रेप का मामला दर्ज

Thu Mar 16 , 2023
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में कॉमेडियन (comedian) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता ख्याली के खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज (Rape case registered) करवाया है जहां महिला का आरोप है कि कॉमेडियन ने उसे और उसकी सहेली को फिल्म में काम दिलवाने के बहाने एक होटल में बुलाया और वहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved