img-fluid

मेलिंडा का गेट्स फाउंडेशन से इस्तीफा, समझौते के तहत मिलेंगे 12.5 अरब डॉलर

May 15, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के टॉप अरबपतियों (World’s top billionaires.) में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates’ ) की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स (ex-wife Melinda French Gates) ने 23 साल बाद बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गेट्स फाउंडेशन में उनका आखिरी दिन 7 जून होगा। मेलिंडा गेट्स को समझौते के तहत 12.5 अरब डॉलर मिलेंगे।


मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने ‘एक्स’ पोस्ट पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा- काफी सोच-विचार के बाद मैंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से इस्तीफा देने का फैसला किया है। फाउंडेशन में मेरा आखिर दिन 7 जून होगा।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनियाभर में समाज सेवा के काम करती है, जो आज दुनिया का शीर्ष गैर सरकारी संगठन है। मेलिंडा गेट्स के इस्तीफे के बाद बिल गेट्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर मेलिंडा गेट्स को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने 27 साल की शादी के बाद साल 2021 में तलाक ले लिया था, लेकिन उन्होंने फाउंडेशन में एक साथ काम करने की बात कही थी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि वे दोनों साल 2023 तक एक ट्रायल पीरियड में गेट्स फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे लेकिन एक साथ काम नहीं कर सकते तो दोनों अलग हो जाएंगे।

Share:

प्रधानमंत्री मोदी के पास न घर है औैर न कार, तीन करोड़ की सम्पति के हैं मालिक

Wed May 15 , 2024
-नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में दी जानकारी वाराणसी (Varanasi)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पास न अपना घर है और न कार। आमदनी का श्रोत (Source of income) वेतन (Salary) और बैंक से मिलने वाला ब्याज (interest from bank) है। उनके पास तीन करोड़ दो लाख 06 हजार से अधिक की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved