मेलबर्न। कप्तान अंजिक्या रहाणे के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 326 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 131 रनों की बढ़त मिली। रहाणे ने 112 रन बनाए। रहाणे के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 57 रनों की शानदार पारी खेली।
भारतीय टीम को पहली पारी में मयंक अग्रवाल के रूप में शुरुआती झटका लगा था। मिशेल स्टार्क ने शून्य पर उनको आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई थी। भारत को दूसरा झटका डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन के रूप में लगा जब 45 रन पैट कमिंस ने उनको आउट किया। इसके बाद कमिंस ने पुजारा को भी चलता किया। पुजारा ने 17 रन बनाये दोनों ही बल्लेबाज विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन द्वारा लपके गए।
भारत को चौथा झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा जो 21 रन के निजी स्कोर पर नाथन लयोन की गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। पांचवीं सफलता ऑस्ट्रेलिया को रिषभ पंत के रूप में मिली जो 40 गेंदों में 29 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर पेन के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 111 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उस समय जब भारत की पारी लड़खड़ा रही थी। रहाणे ने 195 गेंदों में अपना 12वां शतक पूरा किया, जिसमें 11 चौके शामिल थे।
रहाणे रन आउट के रूप में पवेलियन लौटे। रहाणे ने एक रिस्की रन के चक्कर में 112 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। भारत को दिन का दूसरा और पारी का सातवां झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा जो 57 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कमिंस के हाथों कैच आउट हुए।
भारत को आठवां झटका उमेश यादव के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। 9वीं सफलता कंगारू टीम को जोश हेजलवुड ने दिलाई। उन्होंने अश्विन को 14 रन के निजी स्कोर पर ल्योन के हाथों कैच आउट कराया।
जसप्रीत बुमराह के तौर पर भारत का आखिरी विकेट गिरा जो ल्योन की गेंद पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन ल्योन ने 3-3 ,पैट कमिंस ने 2 व हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 38 और मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार,रविचंद्रन अश्विन ने तीन,मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved