हर घर की अपनी ख़ामोश लड़ाइयाँ होती हैं और ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में उषा बुंदेला की कहानी ताकत, त्याग और सम्मान की लड़ाई की है। इस किरदार को निभाने वाली मेलानी नाज़रेथ ने उषा के भावनाओं की गहराई और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। उषा सिर्फ़ एक माँ और पत्नी नहीं हैं, बल्कि एक ऐसी महिला हैं जो वह गरिमा पाना चाहती हैं, जिसकी वह हमेशा हक़दार थीं, लेकिन उन्हें कभी मिली नहीं।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मेलानी ने कहा, “मैं उषा बुंदेला का किरदार निभा रही हूँ, जो बुंदेला परिवार की सबसे बड़ी बहू हैं। वह एक समर्पित पत्नी हैं और अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करती हैं। उनके लिए यह उनके अधिकारों की लड़ाई है। जब वह इस घर में बहू बनकर आई थीं, तो उन्होंने सोचा था कि उन्हें घर की चाबियों का गुच्छा (जो अधिकार और सम्मान का प्रतीक होता है) मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि, उन्हें हमेशा अन्याय सहना पड़ा, खासकर जगदंबा देवी की वजह से।”
मेलानी आगे कहती हैं, “एक बड़ी बहू होने के नाते, वह हमेशा सम्मान और प्रतिष्ठा की हक़दार थीं, लेकिन उन्हें कभी वह नहीं मिला। अब, वह बस अपने बच्चों से वह सम्मान चाहती हैं। वह चाहती हैं कि उनके बच्चे उनकी बातें सुनें, उनके शब्दों को महत्व दें और वैसे ही काम करें, जैसा वह चाहती हैं। आगे चलकर, मेरे किरदार में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। उषा के कई अलग-अलग रूप हैं और उसकी यात्रा में कई रोमांचक मोड़ आएंगे। दर्शकों को यह सब धीरे-धीरे देखने को मिलेगा।”
‘रिश्तों से बंधी गौरी’ की कहानी गौरी की है, जो एक विनम्र और साहसी लड़की है, जिसकी आस्था उसे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। लेकिन जब किस्मत उसे एक अनचाही शादी की ओर धकेल देती है, तो वह बुंदेला परिवार की बहू के रूप में कई चुनौतियों का सामना करती है। अपनी समझदारी और हिम्मत से वह अपने भाग्य को संवारने और पारिवारिक रिश्तों को संभालने की कोशिश करती है।
इस भावनात्मक कहानी में इशा पाठक, सवी ठाकुर और स्वाति शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ हर सोमवार से रविवार, रात 8:30 बजे, सन नियो पर प्रसारित होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved