img-fluid

मेहुल चौकसी को लाया जाएगा भारत, जांच एजेंसी CBI, ED ने कसी कमर, बेल्जियम जाएंगे 6 अधिकारी

  • April 15, 2025

    नई दिल्ली । भगोड़े कारोबारी(Fugitive businessmen) मेहुल चौकसी(mehul chowksi) की बेल्जियम में गिरफ्तारी(Arrest in Belgium) के बाद भारतीय एजेंसियां सक्रिय(Indian agencies active) हो गई हैं। मेहुल चौकसी की कोर्ट में सुनवाई से पहले ईडी और सीबीआई बेल्जियम जाने को तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई और ईडी ने बेल्जियम जाने वाले अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर ली है। जल्द ही ये अधिकारी रवाना हो सकते हैं। सीबीआई और ईडी के आग्रह पर ही मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक वह स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था।


    प्रत्यर्पण का आग्रह करने के बाद चौकसी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक सीबीआई और ईडी से तीन-तीन अधिकारियों को बेल्जियम भेजा जाएगा। उनके चयन के बाद कागजात बनाए जाएंगे। वीं इस बात की संभावना है कि चौकसी भी अपने प्रत्यर्पण को रुकवाने के लिए उच्च प्रशासन को अप्रोच करेगा।

    सोमवार को ही चौकसी के वकील ने बताया था कि वह बेल्जियम में गिरफ्तारी के विरोध में याचिका फइल करने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि चौकसी ब्लड कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में मेडिकल के आधार पर उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आरोपी कैंसर से पीड़ित है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा,“हम बेल्जियम में उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ अपील दायर करने की प्रक्रिया में हैं। जमानत पर उसकी रिहाई की हमारी अपील मुख्य रूप से इस आधार पर होगी कि उसकी चिकित्सा स्थिति स्थिर नहीं है और वह कैंसर का इलाज करा रहा है।”

    उन्होंने आगे कहा,“हम यह भी तर्क देंगे कि हीरा व्यापारी के भागने का जोखिम नहीं है।” उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई पांच दिनों के बाद ही हो सकती है जिसके बाद वह जमानत के लिए अपील दायर करेंगे। चोकसी 2018 में भारत छोड़ने के बाद एंटीगुआ में रह रहा था और बताया जाता है कि भारतीय नागरिकता रखते हुए उसने कैरेबियाई देश की नागरिकता ले ली थी।

    सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले ही उसके खिलाफ इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस को ‘‘हटा दिया गया’’ था और तभी से भारतीय एजेंसियां उसे प्रत्यर्पण के माध्यम से भारत लाने के प्रयास में लगी हैं। भारत और बेल्जियम के बीच लंबे समय से प्रत्यर्पण संधि है।

    Share:

    सऊदी अरब ने फिर दिया बड़ा झटका, वीजा प्रतिबंध के बाद प्राइवेट हज कोटे में की 80% तक कटौती

    Tue Apr 15 , 2025
    श्रीनगर। सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने पिछले दो हफ्ते के अंदर तीसरा बड़ा झटका (Third big blow) दिया है। पहले भारत (India) समेत 14 देशों पर अस्थाई रूप से वीजा प्रतिबंध ( 14 Countries Temporary Visa ban) लगाया ताकि उमराह और हज के दौरान खलल न पड़े। उसके बाद पिछले हफ्ते उन विदेशियों को 29 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved