• img-fluid

    Mehul Choksi को डोमिनिका की कोर्ट से मिली बेल, इलाज के लिए जाएगा एंटीगुआ

  • July 13, 2021

    डोमिनिका। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) में आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका की हाई कोर्ट (Dominica High Court) ने जमानत (Bail) दे दी है. उसे मेडिकल आधार पर इलाज कराने के लिए एंटीगुआ(Antigua) जाने की इजाजत दी गई है. यह कोर्ट द्वारा दिया गया एक संयुक्त सहमति आदेश है.
    कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) जूम के जरिए से अस्पताल के बिस्तर से पेश हुआ. चोकसी की कानूनी टीम का नेतृत्व त्रिनिदाद के वरिष्ठ वकील डगलस मेंडेस कर रहे हैं. अन्य वकीलों में जेना मूर डायर, जूलियन प्रीवोस्ट, जीना डायर मुनरो, वेन नोर्डे और कारा शिलिंगफोर्ड मार्श शामिल हैं.



    मेहुल चोकसी को राहत देते हुए कोर्ट ने कहा है कि उसे डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले के लिए वापस लौटना होगा. मेडिकल केयर के लिए चोकसी को कोर्ट ने एंटीगुआ जाने की अनुमति दी है.
    बता दें कि जून के आखिरी सप्ताह में भी मेहुल चोकसी के मामले में डोमिनिका की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस बार भी खराब स्वास्थ्य के चलते मेहुल कोर्ट में पेश नहीं हो सका था. वह अस्पताल से ही पिछली सुनवाई में भी पेश हुआ था.
    मेहुल का डोमिनिका के अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद उसे पुलिस कस्टडी से निकालकर जेल की कस्टडी में भेज दिया गया था. हालांकि, उसकी तबीयत में सुधार आने तक उसे अस्पताल में ही इलाज कराने की अनुमति मिल गई थी.
    चोकसी पर पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. वह भारत से देश छोड़कर एंटीगुआ भाग गया था, जिसके बाद लंबे समय तक वहीं रहा. हालांकि, फिर मई के अंतिम हफ्ते में चोकसी भागकर डोमिनिका पहुंच गया, जहां पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

    Share:

    1 रुपये के इस नोट से मिल सकते हैं लाखों रूपए, जानिए खासियत

    Tue Jul 13 , 2021
    नई दिल्ली। आजकल बहुत से लोगों को पुराने नोट और सिक्के कलेक्ट करने का शौक होता है, किन्‍तु क्या आपने कभी सोचा है कि एक रूपए का नोट (one rupees note) आपको लाखों रूपए दिला सकता है। दुनिया भर में ऎसे शौकीन लोग भी है जिन्हे दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है। इसी शौक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved