तुर्की ।मेहमेट ओजयूरेक तुर्की के रहने वाले हैं. वर्तमान में इनकी उम्र 71 साल है. इनकी नाक लंबी होने के कारण पूरी दुनिया (Longest nose on a living person) में ये फेमस हैं. जो कुदरत की मेहरबानी से प्रसिद्ध हो रहे हैं.लगातार 11 साल से ये लंबी नाक वाले इंसान बने हुए हैं. अमेरिका से लेकर जापान तक लोग उनकी चर्चा कर रहे हैं. मेहमेट को दुनिया में सबसे लंबी नाक के लिए जाना जाता है.
उनकी नाक दुनिया में सबसे बड़ी तो है ही इसके साथ ही ये लगातार लंबी भी होती जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी नाक करीब 3.5 इंच (8.8 सेंटीमीटर) लंबी है. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में जीवित व्यक्तियों में मेहमट जितनी लंबी नाक किसी शख्स के पास नहीं है. इस बात की जानकारी गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने खुद दी है.
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved