• img-fluid

    बार बाला से पेडलर बनी महजबीन पांच बार ड्रग्स लेने आई थी इंदौर

  • July 07, 2021

    इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कल एमडी ड्रग्स गिरोह से जुड़ी एक बार बाला सहित चार लोगों को मुंबई (mumbai) से गिरफ्तार किया। ये सभी पुलिस रिमांड पर हैं। बताते हैं कि बार बाला लॉकडाउन (lockdown) में पांच बार ड्रग्स लेने इंदौर आई थी और लगभग 20 किलो एमडी ड्रग्स लेकर गई थी।


    लगभग छह माह पहले क्राइम ब्रांच (crime branch) ने देवगुराडिय़ा के पास से दिनेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मीनगर के अलावा तेलंगाना के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 70 किलो एमडी ड्रग्स और दो कारें जब्त की थीं। इसके बाद क्राइम ब्रांच (crime branch) ने इस मामले में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने कल मुंबई (mumbai) से सलीम चौधरी, जुबेर, अनवर लाला और महजबीन को गिरफ्तार किया। ये सभी 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं। महजबीन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पहले वह बार बाला थी। इसके बाद पब में जाने लगी और नशे की आदी हो गई। यहां उसकी कुछ तस्करों से मुलाकात हुई और वह पेडलर बन गई। उसने बताया कि लॉकडाउन (lockdown) के इंदौर वह पांच बार कार से इंदौर आई थी और 20 किलो एमडी ड्रग्स लेकर गई थी, जो अलग-अलग लोगों को सप्लाई कर दी। पुलिस उसके कुछ और सहयोगियों की तलाश कर रही है। बताते हैं कि पांच और आरोपियों की पुलिस को तलाश है। बताया जाता है कि पुलिस यदि एक-दो दिन बाद पहुंचती तो महजबीन हाथ से निकल जाती। वह डिलीवरी देने किसी और राज्य में जाने वाली थी। पांच राज्यों में उसका नेटवर्क फैला हुआ था।

    Share:

    INDORE : दो महिला अफसरों सहित तीन और की संपत्ति ईडी कर सकता है अटैच

    Wed Jul 7 , 2021
    इन्दौर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल नगर निगम (Municipal Corporation) के बेलदार असलम (Beldar Aslam)  की एक करोड़ 39 लाख की प्रापर्टी (Property) अटैच कर दी। इसके अलावा तीन और अफसर ईडी के रडार पर हैं, जिनमें दो महिला अफसर हैं। सभी की जानकारी ईडी ने कुछ माह पहले लोकायुक्त पुलिस से मांगी थी, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved