• img-fluid

    मेरिएट, लेमन ट्री और सयाजी जैसे होटलों में रुकती थी महजबीन

  • July 10, 2021

    • किस नाम से रुकती थी और कौन होटल के महंगे रूम बुक करवाता था, हो रही जांच

    इंदौर।  बार बाला (Bar Bala) से ड्रग्स पेडलर (drugs paddler) बनी महजबीन (mahjabeen) आलीशान जिंदगी ( luxurious life) जीती थी। रिमांड ( remand) के दौरान उसने बताया कि वह इंदौर (Indore) में मेरिएट, लेमन ट्री और सयाजी होटल (marriott, lemon tree, sayaji hotel) में रुकती थी। अब पुलिस पता लगा रही है कि उसके लिए महंगे कमरे कौन बुक करता था।


    क्राइम ब्रांच (crime branch) ने एमडी ड्रग्स (drugs) रैकेट में शामिल महजबीन (mahjabeen) सहित चार लोगों को मुंबई (mumbai) से गिरफ्तार किया था। ये सभी 12 जुलाई तक पुलिस  रिमांड (police remand)  पर हैं। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि पूछताछ में मजहबीन ने बताया कि वह पांच बार एमडी ड्रग्स (drugs) लेने कार से इंदौर (Indore) आई थी। इस दौरान वह 20 किलो ड्रग्स (drugs) लेकर गई थी। जब वह इंदौर (Indore) आती थी तो लेमन ट्री, सयाजी और मेरिएट होटल (marriott, lemon tree, sayaji hotel) में रुकती थी। इसके चलते अब पुलिस (police) इन होटलों (hotels) का रिकॉर्ड चैक कर रही है कि वह किस नाम से रुकती थी और उसके लिए महंगे कमरे कौन बुक करवाता था, ताकि उसके बाकी के स्थानीय संपर्क का भी पता चल सके। एक टीम को इन होटलों (hotels) का रिकॉर्ड चैक करने के काम में लगाया गया है।

    किन्नरों के लिए भेजेंगे टीम
    महजबीन (mahjabeen) ने पूछताछ में मुंबई और गुजरात के कुछ और गिरोह के लोगों के नाम बताए हैं, जो ड्रग्स बेचने में उसके साथ शामिल हैं। इनकी तलाश में क्राइम ब्रांच (crime branch) की दो टीमें मुंबई (mumbai) और गुजरात (Gujrat) भेजी गई हैं। इसके अलावा दिल्ली (Delhi) के किन्नर और निग्रो का पता लगाने के लिए भी एक टीम दिल्ली (Delhi) भेजी जा रही है। गिरोह से जब्त 100 मोबाइल में से कुछ और जानकारियां पुलिस (police) को लगी हैं। इसके बाद कुछ और आरोपियों की धरपकड़ हो सकती है।


    Share:

    Private Schools के बाद Coaching Director भी सरकार पर बना रहे दबाव

    Sat Jul 10 , 2021
    सरकार ने लगाई फीसद बढ़ाने पर रोक, शिकायत पर स्कूलों को नोटिस 12 से ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने का ऐलान भोपाल। प्रदेश में पिछले लगातर दूसरी साल भी स्कूल बंद है। निजी स्कूल (Private Schools) और कोचिंग संचालक (Coaching Director) इस बार भी फीस बढ़ाने का दबाव बनाने लगे हैं। इससे पहले अभिभावकों की शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved