• img-fluid

    महबूबा ने जम्मू में ‘बीट द र्रिटीट’ शुरू करने के फैसले का स्वागत किया

  • October 03, 2021


    जम्मू । पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को जम्मू (Jammu) में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) पर सुचेतगढ़ चुंगी चौकी पर ‘बीट द र्रिटीट’ (Beat the Retreat) शुरू करने के फैसले (Decision to start) का स्वागत (Welcome) किया।


    मुफ्ती ने ट्वीट किया, “सुचेतगढ़ में ‘बीट द र्रिटीट’ समारोह शुरू करने के भारत सरकार के निर्णय का स्वागत है। निश्चित रूप से पर्यटन को एक फ्लिप देगा और आशा है कि इसे सुचेतगढ़ और सियालकोट के बीच व्यापार और यात्रा मार्ग के रूप में उपयोग करके आगे बढ़ाया जाएगा। इस तरह के सीबीएम सीमा पार संबंधों में सुधार करते हैं और आर्थिक रूप से भी दोनों पक्ष को लाभ पहुंचाते हैं।”
    शनिवार को, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ऑक्ट्रोई पोस्ट, सुचेतगढ़ में र्रिटीट समारोह का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम को जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों पर्यटकों और स्थानीय निवासियों ने देखा।
    इस अवसर पर बोलते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि अमृतसर की वाघा सीमा की तर्ज पर समारोह सीमा सुरक्षा बल, भारत की पहली रक्षा पंक्ति की महान विरासत और वीरता को दर्शाता है।

    Share:

    खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर? अब MS धोनी भी नहीं बचा पाएंगे अपना फेवरेट खिलाड़ी!

    Sun Oct 3 , 2021
    नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी रैना अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और दूसरे चरण में भी रैना अपने आप को साबित नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved