श्रीनगर । पाकिस्तान प्रेमी और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) की मौत के बाद लगातार केंद्र सरकार (central government) पर वार कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को स्थानीय प्रशासन ने उन्हें उनके ही निवास स्थान में नजरबंद (under house arrest) कर दिया गया है। मुफ्ती को साउथ कश्मीर जाने का कार्यक्रम था।
नजरबंद करने पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें नजरबंद कर दिया है। अपने ट्विटर हैंडल पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार अफगान लोगों के अधिकारों के लिए चिंता व्यक्त करती है लेकिन कश्मीरियों की उनको कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे आज नजरबंद कर दिया गया है क्योंकि कश्मीर में स्थिति सामान्य से बहुत दूर है। यह सामान्य स्थिति के उनके झूठे दावों को उजागर करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved