जम्मू। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारी पार्टी ही एक अकेली ऐसी पार्टी है जो इस समय तानाशाही वाली दिल्ली की सरकार से लड़ रही है। केंद्र सरकार पीडीपी के कार्यकर्ताओं को लालच देकर तोड़ रही है, जो लालच से भी नहीं मानते उन पर सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई कराई जा रही है।
महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी और एनआईए से धमकाकर पार्टी नेताओं को सरकारी क्वार्टरों से निकाला जाता है। उनकी सुरक्षा हटाई जा रही है और उन पर झूठे केस भी दर्ज किए जा रहे हैं। कहा कि वहीद पारा को भी केस में फंसाया गया। लेकिन हमारे कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं। अपनी जगह पर डटे हुए हैं। भाजपा उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved