• img-fluid

    कांग्रेस-NC को बिना शर्त समर्थन करने को तैयार महबूबा मुफ्ती, करना होगा ये काम

  • August 25, 2024

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कांग्रेस और एनसी के साथ गठबंधन पर कहा कि अगर दोनों पार्टियां पीडीपी के घोषणा पत्र को मानती हैं तो उनके साथ बिना किसी शर्त के गठबंधन किया जाएगा. मुफ्ती ने कहा कि काफी समय से चले आ रहे कश्मीर मुद्दे का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देगी, अगर दोनों पार्टियां उनकी पार्टी के घोषणापत्र को स्वीकार कर लें. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र को जारी करते समय मुफ्ती ने कहा, ‘पीडीपी के लिए सत्ता और सीटें मायने नहीं रखतीं.’ उनकी पार्टी की प्राथमिक चिंता क्षेत्र के सामने आने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान है.


    पीडीपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम सीटों के लिए नहीं लड़ेंगे, लेकिन अगर वे हमारे एजेंडे का पालन करने के लिए सहमत होते हैं, तो हम गठबंधन का पूरा समर्थन करेंगे. महबूबा ने यह भी कहा कि कश्मीर में लाखों लोग सेब उद्योग पर निर्भर हैं. सेब की खेती करने वाले किसानों ने कर्ज लिया है और उन्हें ब्याज सहित चुकाना है, इन फल उत्पादकों के हाल में हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा. हालांकि, एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने पहले ही जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. काफी सीटों पर बटवारे को लेकर सहमति भी बन गई है.

    Share:

    UPS में यू-टर्न! नई पेंशन स्कीम को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर तंज

    Sun Aug 25 , 2024
    नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने एकीकृत पेंशन योजना पर मुहर लगने के बाद एक्स पर लिखा कि देश की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है. UPS का कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है. जहां पीएम मोदी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved